Beauty Tips: चेहरे की खो गई है रंगत, तो अपनाएं ये घरेलू नुश्खे, शीशे की तरह चमकने लगेगा चेहरा
Beauty Tips: बढ़ते हुए प्रदूषण और तले भुने चीजों का सेवन करने से अक्सर लोगों को कील-मुंहासों और दाग-धब्बों की समस्या होने लगती है. वैसे तो चेहरे पर मुंहासों और दाग-धब्बों का होना आम समस्या है, लेकिन ये चेहरे की रंगत को खराब कर देते हैं, जिसके कारण लोगों को आइने में चेहरा देखने का भी मन नहीं करता, इसके साथ ही ये कॉन्फिडेंस को भी लो कर देते हैं. ऐसे में कई बार लोग इसे मेकअप से छिपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी कोई बेहतर परिणाम नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति में पॉर्लर ट्रीटमेंट्स लेने से पहले दस बार सोचना पड़ता है कि कहीं ये प्रॉब्लम और न बढ़ जाए. ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुश्खों(Beauty Tips) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाकर आप चेहरे की खोई हुई रंगत और कील मुंहासों जैसी समस्या को छुटकारा पा सकते हैं.
मलाई और हल्दी का पेस्ट
मलाई और हल्दी का पेस्ट बनाने के लिए आप एक छोटा चम्मच मलाई ले लें और उसमें एक चुटकी हल्दी का पाउडर मिलाएं. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सुखने के बाद इसे धों लें. अगर आपकी त्वचा नॉर्मल है तो आप इसमें नींबू का रस मिला सकती हैं.
दही, जौ का आटा और शहद का पैक
पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप दही, जौ का आटा और शहद का भी इस्तेमाल कर सकती है. इसके लिए आप 1 चम्मच दही, 1 चम्मच जौ का आटा और थोड़ी से मात्रा में शहद लें कर सभी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के चेहरे को धो लें.
टमाटर, शहद और मुल्तानी मिट्टी का पैक
चेहरे पर होने वाले मुंहासे और दाग-धब्बों के लिए टमाटर, शहद और मुल्तानी मिट्टी का पैक बेहद असरदार साबित होता है. इसे बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में शहद और टमाटर का पल्प डालकर मिला लें और इसे चेहरे पर लगाेएं. जिन लोगों की स्किन के ऑयली है उनके असरदार फेस पैक है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप