लाडली बहनों के खाते में आए 1500 रुपये, CM मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से पैसे किए ट्रांसफर  

CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav

Share

इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर किये, इस बार रक्षाबंधन का पर्व होने की वजह से महिलाओं के खाते में 1250 रुपये के अलावा 250 रूपए अतिरिक्त ट्रांसफर किए गए। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के माध्यम से सिंगल क्लिक के जरिये प्रदेश की करीब सवा करोड़ लाडली बहनों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये।

CM मोहन यादव के इस कार्यक्रम का इंदौर सहित अन्य शहर में सीधा प्रसारण किया गया। इंदौर में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत कन्याओं के पैर पूजन के साथ की, इसके बाद उन्होंने लाडली बहनों के साथ बैठक मुख्यमंत्री का भाषण भी सुना। इसके बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश सरकार की लाडली बहना सहित अन्य योजना की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर शहर के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर आया अडानी का जवाब, ‘सेबी के साथ नहीं है कोई संबंध’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *