
दिल्ली के अंतिम छोर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : श्री रविन्द्र इंद्राज
नई दिल्ली: 13 जुलाई 2025 रविवार को समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव एवं सहकारिता मंत्री श्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने बवाना विधानसभा के अंतर्गत रोहिणी सेक्टर-20 में दिल्ली जल बोर्ड की नई पेयजल पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री रविन्द्र इंद्राज ने कहा कि दिल्ली के अंतिम छोर तक बुनियादी सुविधाएं पहुँचाकर गरीब और वंचित वर्ग को राहत देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। दो माह में यह परियोजना पूरी हो जाएगी और सेक्टर 20 की पुनर्वास कॉलोनियों के सभी ब्लॉकों में रहने वाले परिवारों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलने लगेगी।
पेयजल समस्या का मिलेगा स्थाई समाधान
यह क्षेत्र विगत 30 वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहा था, जिसे अब स्थायी समाधान दिया जा रहा है। इसके बाद श्री रविन्द्र इंद्राज ने मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के शक्ति नगर में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने का संकल्प जनसहयोग से साकार हो रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि मिंटो ब्रिज सहित विभिन्न क्षेत्रों में इस वर्ष जलभराव में कमी और दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट, सुशासन और सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
दिल्ली सरकार नशामुक्ति अभियान को लेकर गंभीर
सड़क, पानी और बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं पर तेजी से कार्य हो रहा है।समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि पहली बार दिल्ली में नशामुक्ति अभियान को लेकर इतनी गंभीरता से कार्य हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर भव्य आयोजन किया गया, और अब तक दो जिलों में जिलास्तरीय बैठकें हो चुकी हैं।
बंद छात्रावास भी खुलेंगे
आने वाले समय में सभी 11 जिलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी।एससी/एसटी/ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति समय पर सुनिश्चित करने के साथ-साथ, पूर्व में बंद पड़े छात्रावासों को पुनः प्रारंभ करने की भी योजना है। सहकारिता से समृद्धि के संकल्प को पूरा करने में सरकार जुटी है। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल, विधायक श्री अशोक गोयल एवं निगम पार्षद श्रीमती रेनू अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।