किस दिन काटें नाखून? जानें नाखून काटने का उत्तम दिन, मिलेगा धन और सफलता

Share

नाखून ना सिर्फ हमारे हाथों और पैरों की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि ये हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं। आपने अक्सर अपने घरों में बड़े-बुजुर्गों को ये बात कहते हुए सुना होगा कि रात में नाखून नहीं काटने चाहिए। क्या आपको इसके पीछे की वजह मालूम है? तो आपको बता दें कि हफ्ते में गुरुवार, शनिवार और मंगलवार के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं, घर में गरीबी आती है इसके अलावा अमावस्या, नवरात्रि समेत कुछ व्रत या त्योहार पर नाखून नहीं काटना चाहिए। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार का दिन नाखून काटने के लिए शुभ माना जाता है।

शनिवार – इस दिन नाखून काटने से उम्र घटती है। घर में रुपयों पैसों की कमी आती है।

मंगलवार – इस दिन नाखून काटने से भाईयों में मतभेद होता है। खून से जुड़े रोग होने की संभावना होती है। वहीं, साहस और पराक्रम में कमी आती है।

गुरूवार – इस दिन नाखून काटने से शिक्षा, ज्ञान में कमी आती है और पेट संबंधी बीमारियों होने की संभावना रहती है।

नाखून काटने का सही समय

नहाने के बाद नाखून काटना सही माना जाता है। वैज्ञानिक तौर पर नहाने के बाद नाखून मुलायम हो जाते हैं। नाखून काटने के बाद दोनों हाथों को अच्छे से साफ करना चाहिए। रात में नाखून काटना सेहत के लिहाज से ठीक नहीं होता है। रात में नाखून काटने से देर तक पानी के संपर्क में न आने के कारण नाखून सख्त हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *