Advertisement

श्रीलंका के बाद अब नेपाल की आर्थिक स्थिति पर संकट, इन वस्तुओं के आयात पर पाबंदी

नेपाल आर्थिक संकट
Share
Advertisement

श्रीलंका के बाद अब नेपाल की आर्थिक स्थिति भी डगमगाने लगी है। श्रीलंका की अर्थव्यवस्था तो पहले ही चौपट हो चुकी है, ऐसे में नेपाल से ऐसा संकेत आना चिंता का विषय है। बता दें कि श्रीलंका में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। वहां पर एक कप चाय के लिए 100 रुपये (श्रीलंका रूपया) चुकाने पड़ रहे हैं।

Advertisement

दूसरी तरफ भारत के पूर्वी हिस्से में पाकिस्तान की स्थिति भी ठीक नहीं है। पाकिस्तान में सबकुछ कर्ज के सहारे चल रहा है। अब नेपाल की अर्थव्यवस्था भी गिरने की स्थिति में आ गई है। देश की अर्थव्यवस्था को डूबने से बचाने के लिए नेपाल सरकार और नेपाल राष्ट्र बैंक ने कई फैसले लिए हैं।

डूबती अर्थव्यवस्था को बचाना मकसद

देश में बन रहे हालात की गंभीरता को देखते हुए नेपाल राष्ट्र बैंक ने खत लिखकर नेपाल के केंद्रीय वित्त मंत्रालय से कहा है कि पेट्रोलियम उत्पाद के आयात को कम करें। इसके साथ ही बैंकों को यह भी आदेश दिया गया है कि वे बेवजह लोगों को लोन देने से बचें।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन का क्या होगा भारत, चीन सहित इन देशों पर असर

अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए नेपाल राष्ट्र बैंक ने नेपाल के 27 बैंकों के साथ बैठक की और बैंकों को आदेश दिया कि वाहन लोन और गैर-जरूरी लोन देने से बचें। ऐसा कहा जा है कि ऐसा केंद्रीय बैंक ने नेपाल की डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए किया है।

हालांकि दूसरी तरफ नेपाल की आर्थिक स्थिति पर संकट को केंद्रीय बैंक के प्रवक्ता ने अपवाह बताया है। नेपाल राष्ट्र बैंक के प्रवक्ता ने कहा है कि यह कदम आर्थिक संकट के कारण नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर कई तरह के अफवाहें हैं, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। पिछले कुछ दिनों में अर्थव्यवस्था ने सकारात्मक संकेत दिए हैं।

किन वस्तुओं के आयात पर लगा है प्रतिबंध

आयात के लिए बैन वस्तुओं की लिस्ट लंबी है। इनमें साइकिल, डिजाइन वाहन, मोपेड और आवश्यक मोटर उपकरण, चावल, कपड़ा उत्पाद, मशीनरी और स्पेयर पार्ट्स, सोना, धान, बिजली के उपकरण, रेडीमेड कपड़े, चांदी, धागे के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा सीमेंट, खिलौने से लेकर सजावटी सामान, चांदी, सोना फर्नीचर पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा कई रोजमर्रा की वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें