भूपेंद्र चौधरी ने सनातन धर्म को लेकर सपा पर साधा निशाना, बताया प्रदेश को कब तक मिलेगा नया अध्यक्ष?

UP News
UP News : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा हमेशा सनातन की विरोधी रही है उनका एजेंडा है सनातन को गाली देकर समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाना।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा पार्टी पर तीखा हमला किया है उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र रहा है सनातन धर्म को कलंकित करना संभल में जो सर्वे हो रहा है वह कोर्ट के आदेश पर हो रहा है। सपा के लोग साधु-संत और महात्माओं पर बयानबाजी करते हैं सनातन धर्म को गाली देना उनका एजेंडा है इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश संगठन के पनुर्गनठन पर भी बात की।
उचित स्थान दिए जाने का ध्यान रखा
बीजेपी संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने प्रदेश में अभूतपूर्व सदस्यता अभियान चलाया है। करीब ढाई करोड़ सदस्य ऑनलाइन बनाए गए हैं और लगभग ढाई लाख सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं डेढ़ लाख बूथ कमेटी बन चुकी है हमारे 1918 मंडल हैं और हमारे सभी चुनाव कर लिए गए हैं। लेकिन, प्रदेश स्तर पर उसकी स्क्रीनिंग का काम चल रहा है मंडलों में आरक्षण की मूल भावना को ध्यान में रखकर समाज के सभी वर्गों को संगठन में उचित स्थान दिए जाने का ध्यान रखा गया है।
तीन वर्ष का कार्यकाल है
15 जनवरी तक सभी जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे और उसके बाद 20 से 25 तारीख तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो जाएंगे और इस माह के अंत तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी संपन्न हो जाएगा। इसके साथ ही संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया को समाप्त करेंगे इस संगठन का तीन वर्ष का कार्यकाल है। तीन 3 वर्ष 2027 के लास्ट तक पूरा होगा 2027 का विधानसभा चुनाव यही संगठन कराएगा।
सरकार अच्छा काम कर रही
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा हमेशा से सनातन की विरोधी रही है किस प्रकार अयोध्या में कारसेवकों का नरसंहार कराने का कार्य किया गया। साधु, संत, महात्मा, मठ-मंदिर के बारे में सपा के लोग जिस प्रकार बयानबाजी करते हैं, उनका एजेंडा है सनातन को गाली देकर सपा को आगे बढ़ाना। वहीं संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि सर्वे का आदेश कोर्ट ने दिया है सरकार अच्छा काम कर रही है।
हम आगे बढ़ने का कार्य करते हैं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुझे सरकार के कार्यों पर पूरा भरोसा है आज जो कानून का राज है उस पर हमेशा हम लोगों का विश्वास रहा है। सपा ने हमेशा कानून के साथ खिलवाड़ किया है। संभल में सर्वे के दौरान किस प्रकार का बवाल किया गया उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 में हम मोदी और योगी की रणनीति पर कार्य करते हुए फिर अपनी सरकार बनाएंगे। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर चलती है संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर हम आगे बढ़ने का कार्य करते हैं।
यह भी पढे़ं : जम्मू में 14 विदेशी आतंकवादी ढेर, 13 आतंकी नेटवर्क का खुलासा, पुलिस ने बताई पिछले साल की उपलब्धि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप