Advertisement

Uttarakhand: पहाड़ में बेकाबू हो रही आग, CM धामी ने की वन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

Uttarakhand

Uttarakhand

Share
Advertisement

Uttarakhand: उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग ने प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में विकराल रूप ले लिया है। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनग्नि से निपटने के लिए सेना की मदद मांगी है, जिसके बाद वायु सेवा के 17 हेलीकॉप्टरो ने मोर्चा संभालते हुए प्रभावित वन क्षेत्र में रेस्क्यू शुरू कर दिया है।

Advertisement

वन अग्नि के चलते उत्तराखंड के कुमाऊं के वन क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर और वन विभाग के अधिकारियों के साथ वन अग्नि से निपटने के लिए की जा रही तैयारी की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वन अग्नि से संबंधित कोई भी बैठक देहरादून में होती है तो सभी अधिकारी बैठक में वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जरूर जुड़े।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी वन कर्मियों की छुट्टी को रद्द करते हुए कहा कि केवल मेडिकल के लिए ही छुट्टी दी जा सकेगी, जबकि सरकार ने एक आदेश की जारी किया है जिसमें साफ कहा गया है कि वनग्नि पर किसी भी वन अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो उसे पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वन अग्नि से निपटना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है लेकिन सरकार प्रदेश के पर्यावरण और वन क्षेत्र को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है

यह भी पढ़ें: Sahil Khan Arrested: महादेव बेटिंग ऐप केस में बड़ा एक्शन, एक्टर साहिल खान गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *