CBI अफसर बनकर डालते थे रेड, देहरादून पुलिस ने किया पर्दाफाश

CBI अफसर बनकर डालते थे रेड, देहरादून पुलिस ने किया पर्दाफाश
देहरादून पुलिस ने फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर लूट और अपहरण की वारदातों का पता लगाया। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पुलिस ने फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर सीबीआई अधिकारी बनकर रेड मारने वाले गिरोह को पकड़ा है। ये गिरोह सीबीआई अधिकारियों की तरह व्यवहार करते थे, अपने शिकार को फंसाते थे और टीम में लूट साथ ही अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। इस गैंग के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूटी गई नकदी में से दो लाख रुपये बरामद हुए हैं। साथ ही चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की गई कार, नकली पिस्टल और शेष टाकी भी बरामद की गई हैं।
वर्तमान में इस गैंग का प्रमुख अभिषेक फरार बताया जाता है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अभिषेक का जानने वाला अमित कश्यप ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करता था, जिसके वॉलेट में अक्सर बड़ी रकम होती है। अभिषेक ने यह देखा और अपने तीन अन्य दोस्तों सोनू, आशीष और सुमित के साथ मिलकर अमित कश्यप को लूटने की पूरी योजना बनाई। इस गिरोह ने घटना को फिल्म स्पेशल 26 की तरह फिल्मी ढंग से अंजाम दिया।
मोहंड के जंगलों में छिपे थे आरोपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी ने खुलासा किया कि सोनू, आशीष और सुमित मास्क पहनकर अमित कश्यप के फ्लैट में घुस गए, जबकि अभिषेक बाहर बैठा था। तीनों ने मुकुल को छोड़ दिया और अमित को वॉलेट का पासवर्ड बताने के लिए धमकाया और उन्होंने पासवर्ड नहीं बताया तो आरोपियों ने दोनों को मौके से लैपटॉप और मोबाइल सहित 3 लाख 25 हजार रुपये लेकर अपने साथ ले गए।
रास्ते में मौका मिलते ही मुकुल और अमित गाड़ी से भाग निकले और सीधे पुलिस को पूरी घटना बताई। बाद में दोषी भी गिरफ्तार होने के डर से मोहंड के जंगलों में अपनी कार छोड़कर भाग गए। तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अब अभिषेक, इस पूरी वारदात का मुख्य आरोपी की तलाश में है। उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव के लिए 455 बूथों पर मतदान शुरू, पुलिस बल तैनात