Advertisement

Sonbhadra: सिंदूरदान के बाद दुल्हन ने दूल्हे को किया रिजेक्ट, हंगामे के बाद पुलिस ने बारात कराई वापस

Sonbhadra: सिंदूरदान के बाद दुल्हन ने दूल्हे को किया रिजेक्ट,

Share
Advertisement

Sonbhadra: सोनभद्र दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में चंदौली जिले से आई बारात के बाराती दूल्हा के साथ गाजे-बाजे पर डांस करते लड़की पक्ष के द्वार पर गुरुवार की रात्रि पहुंचे और धूम धाम से शादी कराई, भोर में सुंदर दान के उपरांत जैसे ही दुल्हन ने दूल्हा का पैर स्पर्श किया दूल्हा पैर की अंगुलियों से विकलांग नजर आया यह देख लडकी ने फौरन दूल्हा के साथ अदा की गई रस्म को दरकिनार करते हुए दूल्हा को रिजेक्ट कर दिया। और दूल्हे के साथ जाने से मना करते हुए विवाह को तोड़ने की बात कह दिया।

Advertisement

Sonbhadra: हंगामें के बाद पुलिस ने बारात कराई वापस

इस दौरान दुल्हा सर्वेश ग्राम देवदत्तपुर जिला चंदौली द्वारा सुबह तक सफाई दिया गया कि मैं दिव्यांग नहीं हूं। लड़की पक्ष द्वारा बात न मानने पर 112 डायल की सूचना पुलिस ने मामले की जांच की और दोनों पक्षों के हु हल्ला को शांत कराया, लेकिन दोनों पक्ष अपनी सफाई देते रहें. इसी दौरान कोतवाली पुलिस के एसआई ने लड़की के पिता और लड़के के पिता को समझाया और दोनो पक्षों को रविवार को कोतवाली आने की बात कही और दूल्हा सहित बारातियों को शांतिपूर्वक वापस चंदौली जिला जाने को कहा।

Sonbhadra: दूल्हें के विकलांग होने पर किया रिजेक्ट

लड़की के परिजनो ने बताया कि इस शादी को लेकर लगभग 5 लाख रुपए से ऊपर का खर्च हो गया है ,और इसके बाद इतनी बड़ी धोखे का पता चल रहा है । जिस लड़का से मेरी बेटी की विवाह हो रही थी। उसके हाथ व पैर की अगुलियों से दिव्यांग है।लड़के पक्ष के द्वारा यह बात छुपा कर विवाह किया जा रहा था, जो सरासर गलत है। लड़की पक्ष ने कहा लड़की की विदाई नहीं करेंगे और इस शादी को भी हम नहीं मानते, बरक्षा के दौरान जिस लड़के को दिखाया गया था, वह यह  लड़का नहीं है ।जो दूल्हा बनकर विवाह करने आया है।

वहीं लड़के पक्ष के द्वारा कहा गया कि मेरा शादी विवाह में जो भी खर्चा हुआ है वह लड़की पक्ष को देना पड़ेगा क्योंकि विवाह मेरे द्वारा नहीं तोड़ा जा रहा है मैं बारातियों के साथ दरवाजे पर विवाह करने आया हूं जो हिंदू रीति रिवाज नियमों के तहत विवाह पूरे देश में हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी पर डिंपल यादव का पलटवार, रीजनल पार्टी पर दिया बड़ा बयान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *