Advertisement

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में 3 बजे तक 45.62% वोटिंग, नैनीताल में सबसे ज्यादा 49.94% हुआ मतदान

Voters

Voters

Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में पांचों सीटों पर 3 बजे तक 45.62% मतदान हुआ है। 12 से 13 स्थानों पर मतदान का बहिष्कार किया गया है, चकराता में सड़क न बनने से नाराज़ लोगों को चुनाव आयोग समझाने में जुटा है। ऐसी ख़बर सामने आ रही है।

Advertisement

उत्तराखंड में तीन बजे तक 45.62% मतदान

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में तीन बजे तक 45.62% मतदान हुआ है। जबकि 2019 में तीन बजे तक 48.42% मतदान हुआ था। उत्तरकाशी के सेकू गांव में बने बूथ पर केवल 11 मत पड़े। इसमें सभी कर्मचारी शामिल हैं। गांव के किसी व्यक्ति ने अभी तक मतदान नहीं किया। वहीं कासला में 14 मतदान पड़े। वहीं  मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े।

Lok Sabha Election 2024: राज्य का तीन बजे तक 45.62 वोटिंग

नैनीताल 49.94
हरिद्वार 49.62
अल्मोड़ा 38.43
टिहरी 44.95
गढ़वाल 42.12

किस जिले में कितना हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ है।

नैनीताल – 40.56%
हरिद्वार – 39.41%
अल्मोड़ा – 32.60%
टिहरी – 35.29%
गढ़वाल – 36.60%

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में कई बूथों पर सन्नाटा पसरा है। राजधानी देहरादून के छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लेमेनटाउन में मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं। मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े। आसपास के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पुलिस,प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी  है, लेकिन मोटीधार,मसराना,बीच कफलानी, लोहारी गढ़,दोक,पटरानी और रतनाली गाड के ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं। चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मतदाताओ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं थराली के देवराड़ा मतदान केंद्र पर भी अभी तक कोई मतदाता नहीं पहुंचा।

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना, ‘TMC के खिलाफ एक भी वोट कांग्रेस को देना मतलब भाजपा को दो वोट देना’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें