एक फोन से पता लगाई जा सकती है आपकी Live location! ऐसे बचें

आज के अधुनिक युग में देश जितना आगे बढ़ता जा रहा है उतना ही आम आदमी को उसकी निजता का खतरा बढ़ता जा रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप किसी सामान्य इंसान की भी LIVE Location पता कर सकते हैं वो भी तकनीक की मदद से यानी अपने स्मार्ट फोन से वो भी चंद मिनटों में। आज हम आपको उन्हीं तरीकों को बताएंगें।
ये भी पढ़ें: PFI पर लगा 5 साल का बैन, टेरर लिंक आरोप में 8 सहयोगी संगठन पर भी बड़ा एक्शन
चंद मिनटों में मोबाइल निकालेगा इंसान को खोज
Google Map के जरिए आप जान सकते हैं कि आखिर इंसान का मोबाइल कहां है, शर्त ये भी है कि वोही शख्स ही अपने हाथों से मोबाइल चला रहा हो। इतना ही नहीं आप किसी शख्स का नांम जानना चाहते हैं कि वो कहां से फोन कर रहा और कौन है वो आप बड़ी ही आसानी से Truecaller से जान सकते हैं और अगर आप सिम जान गए कि किसका है तो आप Survilance के जरिए उसकी लोकेशन भी जान सकते हैं हालांकि ये तरीका दोहरा प्रोसेस का है। आपको बता दें गुगल ट्रैकर से भी आप किसी भी इंसान की लाइव जगह को बड़े ही आसानी से पता लगा सकते हैं।