Advertisement

Vivo S19 और VivoS19 Pro हुआ लॉन्च, 8 MP का डुअल कैमरा, जानें फीचर्स

Share
Advertisement

vivo series launch: Vivo ने दो फोन लॉन्च किए हैं, जो vivo S19 और vivo S19Pro हैं। इस फोन में नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके कैमरे पर आएं तो 50 MP के साथ 8 MP का डुअल कैमरा है। अभी vivo के दोनों मॉडल चीन में लॉन्च हुए हैं। हालांकि भारत में vivo का  फोन कब आएगा। इस बारे में कंपनी की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है।  

Advertisement

दरअसल vivo S19 के प्रोसेसर की बात करेंगे तो कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसके pro वर्जन की बात करेंगे तो कंपनी ने Dimensity 9200 का प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। वहीं ये S19 ग्रे, लाइट ब्लू और ग्रीन कलर में लॉन्च हुआ है।

जबरदस्त फीचर्स  

आपको बता दें कि अब इसकी कीमत को देखें तो vivo S19 की कीमत 2500 युआन है अगर इसे रुपए में बदलें ये 28,797 से शुरू होता है।  5500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 6.78 – inch का AMOLED डिस्प्ले होता है, जो 120HZ रिफ्रेश रेट का सर्पोर्ट मिलता है। जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में फ्लैट स्क्रीन मिलती है।  9200 प्रोसेसर के साथ आता है।  बैटरी पर आएं तो 6000mAh का बैटरी पावर मिलेगा। अगर प्रो वेरिएंट की बात करें तो  इसके साथ ही S19 Pro मे Snapdragon 7 Gen 3 Soc के साथ मिलेगा। स्टैंडर्ड वेरिएंट पर आएं, 50MP + 8 MP का डुअल कैमरा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें