Advertisement

Koo App Closed : कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म koo App को किया बंद, ऐप से बड़े – बड़े सेलिब्रिटी थे जुडे़

Share
Advertisement

Koo App Closed : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म koo ऐप को बंद कर दिया गया। इसकी वजह कंपनी ने टेक्नोलॉजी पर पड़ते खर्च को बताया। हांलाकि भारत में koo ऐप से बड़े – बड़े सेलिब्रिटी जुड़े हुए थे। इस प्लेट फॉर्म को ट्विटर को टक्कर देने के लिए लाया गया था। कंपनी और डेली हंट के बीच साझेदारी की बात चल रही थी, लेकिन बात नहीं बन पाई। अब कंपनी ने koo ऐप बंद करने का ऐलान किया है।

Advertisement

आपको बता दें कि शुरूआत में koo बहुत तेजी से लोकप्रिय हो गया। दरअसल बड़े – बड़े सेलिब्रिटी ने koo को यूज करना शुरू कर दिया था, धीरे – धीरे इस प्लेट फॉर्म की लोकप्रियता घटती चली गई, कंपनी ने इस प्लेट फॉर्म koo को बंद करने की घोषणा की। कंपनी के मुताबिक, इसकी टेक्नोलॉजी में काफी खर्चा हो रहा था और कंपनी, डेली हंट के बीच साझेदारी की बात चल रही थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। हालांकि koo ऐप लॉन्च हुआ था तो ब्राजील में koo ऐप को पसन्द किया गया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 1 मिलियन से अधिक लोगों ने 48 घंटे के अन्दर डाउनलोड किया था, लेकिन भारत में koo ऐप कुछ खास लोकप्रिय नहीं रहा। जिसकी वजह से इस प्लेट फॉर्म को बंद करना पड़ा।

Samsung Galaxy अनपैक्ड इवेंट: Z-फोल्ड 6 और Z-फ्लिप 6 के साथ नए युग की शुरुआत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *