Advertisement

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम! टमाटर के दामों से लोगों के चेहरे हुए लाल

Share
Advertisement

बढ़ते सब्जी के दामों ने गृहणीयो के किचन का बजट बिगाड़ दिया है। बीते 10 दिनों से लगातार सब्जी के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है। वहीं सब्जी को जायका देने वाला टमाटर भी महंगाई से लाल होकर 140 रुपए प्रति किलो पंहुच चुका है। टमाटर के दामों में भारी बढ़ोतरी से छोटे फड़ लगाने वालो ने टमाटर को अपने फड़ से दूर कर दिया है। अन्य सब्जियों में भी 5 गुना तक की वृद्धि हो चुकी है।

Advertisement

 ऐसे में भाव में तेजी के चलते रसोई का बजट बिगड़ता नजर आ रहा है। लोगो ने बताया की इस बार सब्जियों में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है। एक सप्ताह पहले 20 किलो टमाटर बिकता था, आज 160 रुपए किलो के टमाटर का भाव हो गया। जहां परिवार के लिए 1 किलो टमाटर की जरूरत होती थी। वहां पर अब 250 ग्राम टमाटर लेना मुश्किल हो गया है।

वहीं सब्जी व्यापारियों का कहना है की बार-बार मौसम परिवर्तन के चलते कहीं जगह टमाटर की फसल नष्ट हो गई। ऐसे में उत्पादन कम होने के कारण भाव ने अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बना लिया है। ऐसे में जब माल आगे से ही महंगा आएगा तो सब्जी मंडी में माल महंगा ही बेचना पढ़ेगा।

रिपोर्ट-दलीप कश्यप

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: पुलिस को मिली कामयाबी, शराब तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *