Advertisement

Uttarkashi Tunnel Collapse: 52 मीटर खुदाई का काम पूरा,5 मीटर दूर रेस्क्यू टीम, मिल सकती है अच्छी ख़बर

Share
Advertisement

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुंरग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। आज मजदूरों का बचाने का 17वां दिन है। टीम जैसे- जैसे मजदूरों  के करीब पहुंच रही है। टनल में हलचल तेज होती जा रही है… फंसे हुए 41 श्रमिकों के परिवार को तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा गया है। मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर चिन्यालीसौड़ अस्पताल (Chinyalisaur Hospital) ले जाया जाएगा।

Advertisement

Uttarkashi Tunnel में 52 मीटर खुदाई का काम पूरा- CM Dhami

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बताया कि 52 मीटर तक पाइप डाले जा चुके हैं। 57 मीटर दूरी तक पाइप डाले जाने हैं। उन्होंने बताया कि 10 मीटर तक मलबा खोदा जाना था। 4-5 मीटर खुदाई की जा चुकी है। पाइप भी डाले गए हैं। विशेषज्ञ मजदूरों की टीम रैट-होल खनन तकनीक का इस्तेमाल कर हाथ से मलबा हटा रही है. इसके बाद इसमें 800 मिमी व्यास वाले पाइप डाले जा रहे हैं।

अलर्ट के बीच सिलक्यारा में बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में बचाव अभियान में जुटी टीमों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली (Chamoli) और पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में कहीं-कहीं हल्की और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।

CM धामी ने की पूजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा (Silkyara) में चल रहे ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने टनल के बाहर स्थित बाबा बौखनाग मंदिर में पूजा आर्चना की। साथ ही सभी श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने की कामना की।

ये भी पढ़ें:Uttarkashi Tunnel Rescue: सेना की मदद से रैट माइनर्स ने शुरू की खोदाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें