Advertisement

Uttarakhand: G-20 की बैठकों के लिए चमकेंगे ऋषिकेश, नरेंद्रनगर, शहरों की सड़कों-पुलों को चमकाया जाएगा

Share
Advertisement

G-20 की होने वाली बैठकों के मद्देनजर ऋषिकेश और नरेंद्रनगर को चमकाया जाएगा। दोनों शहरों के सड़कों और पुलों का दुरुस्त किया जाएगा साथ ही सौंदर्यीकऱण के काम भी होंगे। इसके लिए शासन से लगभग 70 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया है।

Advertisement

उत्तराखंड में जी-20 की होने वाली तीन बैठकों में से पहली बैठक 28 से 30 मार्च के बीच नैनीताल के रामनगर में हो चुकी है। जबकि दो बैठकें 25 से 27 मई के बीच नरेंद्र नगर में और 26 से 28 जून के बीच ऋषिकेश में प्रस्तावित हैं। रामनगर की बैठक के सफल आयोजन के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाकी दोनों बैठकों के लिए भी सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम धामी के निर्देश पर शासन से इसके लिए 69 करोड़ 46 लाख रूपए का बजट जारी किया गया है। इस धनराशि का उपयोग सड़कों और पुलों के सौंदर्यीकरण से संबंधित लगभग 31 कामों के लिए किया जाएगा।

इन कामों के अलावा प्रस्तावित कार्यों के तहत ऋषिकेश शहर की मुख्य सड़कों को भी चमकाया जाएगा। लक्ष्मणझूला-जोंक के कुछ हिस्सों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, पक्की नाली निर्माण, क्रॉस ड्रेनेज और क्षतिग्रस्त कॉजवे का सुधारीकरण किया जाएगा। इसके अलावा पशुलोक बैराज मोटर मार्ग के कुछ हिस्सों में सतह सुधार का काम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि रामनगर में हुई G-20 CSAR की बैठक के सफल आयोजन से देश दुनिया में उत्तराखंड की एक अलग पहचान बनी है। ऐसे में ऋषिकेश और नरेंद्रनगर में प्रस्तावित बैठकों की तैयारियों में भी कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए शासन से धनराशि जारी कर दी गई है। जिससे इन दोनों नगरों की चमकती तस्वीर दिखे और G-20 की बैठकों में शिरकत करने वाले विदेश डेलीगेट्स के सामने इन दोनों शहरों के साथ ही देवभूमि की सुंदर छवि बने।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand के चमोली मे औली मैराथन प्रतियोगिता का हुआ आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *