Advertisement

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया राजाजी पार्क भ्रमण

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ राजाजी नेशनल पार्क के मोतीचूर रेंज का भ्रमण किया। इस मौके पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लाई गई एक बाघिन को राजाजी टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क का ये क्षेत्र पर्यटन हब बने, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

केंद्रीय वन और पर्यावरण भूपेंद्र यादव राजाजी नेशनल पार्क के दौरे पर पहुंचे जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वन मंत्री के साथ मोतीचूर रेंज में राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सीएम धामी ने बाघों के संरक्षण में तैनात फ्रन्टलाईन वर्कर्स के साथ बातचीत की।

इस अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लाई गई एक बाघिन को भी राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क का ये क्षेत्र पर्यटन हब बने और लोग यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने आएं, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बना रहे और पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन भी हो इसे ध्यान में रखते हुए विकास के काम किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने पार्क भ्रमण के दौरान राज्य के वनों और वन भूमि से जुड़े कई मामलों पर केंद्रीय वन मंत्री के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय से मिलने वाली स्वीकृतियों को जल्द दिए जाने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सीएम धामी को जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: बीजेपी नेता की बेटी से मुस्लिम युवक की शादी का कार्ड वायरल, शादी समारोह स्थगित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *