Advertisement

Uttarakhand- सीएम धामी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस को घेरा

Share
Advertisement

25 जून 1975 को लागू किए गए आपातकाल के 48 साल पूरे होने को लेकर बीजेपी देश में काला दिवस मना रही है। उत्तराखंड में भी बीजेपी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस को घेरा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अहंकार में डूबी पार्टी ने देश पर आपातकाल थोपने का काम किया था।

Advertisement

देश में 25 जून 1975 को आपातकाल लागू किया गया था। बीजेपी इस लेकर देश भर में काला दिवस मना रही है। पार्टी के महाजनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बीजेपी जनता को आपातकाल में की गई ज्यादतियों के बारे में बता रही है। उत्तराखंड में भी बीजेपी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस को घेरा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय बताया है।

तो वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसे मोहब्बत की झूठी दुकान चलाने वालों का काला इतिहास बताते हुए कहा है कि इस दिन देशवासियों के सारे अधिकार छीन लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस ने जिस तरह लोकतंत्र की हत्या कर देश पर इमरजेंसी थोपी उसे देश हमेशा काले दिन के रूप में याद रखेगा।

मुख्यमंत्री ने आपातकाल में यातना झेलने वाले लोकतंत्र सेनानियों को इस मौके पर नमन किया। कांग्रेस लगातार बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या के आरोप लगाकर हमले कर रही है। बीजेपी ने इसी को लेकर 25 जून पर कांग्रेस पर जवाबी हमला बोला है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: भारी बारिश का सिलसिला जारी, जलभराव से जनजीवन प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *