Advertisement

Uttarakhand: सीएम धामी ने सुनी पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 102वां संस्करण सुना। प्रधानमंत्री ने मन की बात में उत्तराखंड के निक्षय मित्र दीकर सिंह मेवाड़ी का जिक्र कर उनकी प्रशंसा की। कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने दीकर सिंह मेवाड़ी से फोन पर बात कर उनका आभार जताया।

Advertisement

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मन की बात की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ मन की बात का 102वां संस्करण सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश से टीबी उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दे रहे स्वयंसेवियों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के नैनीताल जिले के एक गांव के निक्षय मित्र दीकर सिंह मेवाड़ी का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि  निक्षय मित्र दीकर सिंह मेवाड़ी ने टी.बी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने के मकसद से टी.बी के 6 मरीजों को गोद लिया है। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीकर सिंह मेवाड़ी से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने दीकर सिंह मेवाड़ी के किए जा रहे काम की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री ने उन्हें सरकार के स्तर से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के सभी कार्यक्रम आम जनता से जुड़े रहते हैं। मन की बात के जरिए लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरणा मिलती है। और टीबी उन्मूलन को लेकर काम कर रहे लोगों के बारे में देशवासियों को बताकर प्रधानमंत्री ने लोगों को ऐसी ही प्रेरणा दी है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: केदारनाथ में स्वर्ण परत की लेकर आड़, किसकी साजिश से आस्था से खिलवाड़ ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें