Advertisement

Uttarakhand: सीएम धामी ने विभागों में खाली पदों को जल्द भरे जाने के दिए निर्देश

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभागों में खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने एसीएस राधा रतूड़ी को हर 15वें दिन इसकी समीक्षा करने को कहा है। सीएम ने कहा है कि विभागों से लोक सेवा आयोग को अधियाचन समय पर भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए।

Advertisement

उत्तराखंड में चल रहे भर्ती अभियान में विभागीय सुस्ती से अड़चन पैदा हो रही है। राज्य लोक सेवा आयोग वैसे तो कैलेंडर के हिसाब से भर्तियां निकाल रहा है लेकिन अधियाचन में गड़बड़ियों की वजह से मामला लटक रहा है। राज्य लोक सेवा आयोग ने भर्तियों के अधियाचन लौटाए हुए हैं लेकिन विभाग इनमें सुधार करने में देरी कर रहे हैं। लगभग 10 भर्तियों के अधियाचन, कमियां होने की वजह से राज्य लोक सेवा आयोग लौटा चुका है।

लेकिन विभागों ने इन कमियों को दूर करने में गंभीरता नहीं दिखाई है। हालत ये है कि जनवरी में निकाली जाने वाली पुलिस एसआई, अग्निशमन अधिकारी के 221 पदों की भर्ती अभी तक शुरू नहीं हो पाई। फरवरी में निकाली जाने वाली पर्यावरण पर्यवेक्षक-प्रयोगशाला सहायक के 434 पदों की भर्ती भी अधियाचन की कमी दूर न होने की वजह से लटकी है।

तेरी फाइल-मेरी फाइल के चक्कर में फाइलें आगे बढ़ नहीं पा रही हैं। विभागीय सुस्ती के कारण भर्तियों में आ रही अड़चन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सीएम ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अधियाचनों की हर 15वें दिन समीक्षा के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि वो खुद भी समय समय पर भर्ती प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि भर्तियों के कैलैंडर जारी हो चुके हैं। ऐसे में अधियाचन समय से भेजे जाएं इसे सुनिश्चित किया जाए और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा है कि युवाओं के हित में भर्ती प्रक्रिया में तेजी और निष्पक्षता के लिए सरकार सभी जरूरी फैसले ले रही है। और युवा भी सरकार पर भरोसा रखते हुए निश्चिंत होकर आने वाली परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाएं।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात, किया अनुरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें