Advertisement

Kashipur: निरंकारी बाल समागम का आयोजन, सतगुरु का आशीर्वाद श्रेष्ठ उपहार- सत्संग

निरंकारी बाल समागम/काशीपुर

निरंकारी बाल समागम/काशीपुर

Share
Advertisement

Kashipur: आज निरंकारी भवन काशीपुर में एक विशाल निरंकारी वार्षिक बाल संत समागम का आयोजन किया गया। जिसमें कि सैकड़ों की संख्या में छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया। प्रातः काल से बाल सेवा दल की रैली प्रारंभ हुई और उसके अंदर प्रार्थना, गेम्स और प्रश्न उत्तर के रूप में प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

Advertisement

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर छोटे-छोटे बच्चे निरंतर सत्संग के रूप में जहां निरंकारी मिशन के द्वारा दी जाने वाली आध्यात्मिक शिक्षाओं को अपनाते हैं। वहीं उसके साथ साथ शिक्षा के मार्ग पर भी अग्रसर हो रहे हैं। सतगुरु माता सुदीक्षा जी फरमाते हैं कि जब हम निरंकार से जुड़कर परोपकार की भावना से शुभ कर्म करेंगे तो कोई भी डर हमारे मन में घर नहीं करेगा।

समागम में सैकड़ों की संख्या में बच्चे

आज इस संत समागम पर सैकड़ों की संख्या में आसपास के गांव से एवं स्थानीय महापुरुष अधिक से अधिक संख्या में भवन पर पहुंचकर उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों की खुशी का और उत्साह का नजारा देखने पर ही प्रतीत हो रहा था।

 जोनल इंचार्ज श्री राज कपूर  द्वारा बच्चों को इस अवसर पर प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि पूज्य नरेश, जोनल इंचार्ज राज कपूर एवं आई हुई समस्त साध संगत का और बच्चों के द्वारा किए गए कार्यक्रमो का धन्यवाद किया। बच्चों में गुरमत की सिखलाई के अनुसार निरंकारी मिशन के 5 मूल सिद्धांतों एवं भांगड़ा नृत्य और लघु नाटिकाओं के द्वारा समस्त साध संगत में आए हुए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जिसकी की उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

स्टेज पर विराजमान महात्मा नरेश जी (जयनगर) द्वारा मंच से सतगुरु माता जी का संदेश देते वे समझाया कि हमें अपने घरों के वातावरण को सुंदर बनाना है। और आध्यात्मिकता की तरफ निरंतर अपने कदम बढ़ाकर रखने हैं। निरंकारी मिशन के बच्चे मिशन की नीव है और यह जहां भी जाते हैं सतगुरु माताजी की शिक्षाओं के अनुसार वातावरण बनाकर घर का माहौल अपने आचरण से सुंदर कर देते हैं।

रिपोर्ट- पारस सोनू

ये भी पढ़े:Jammu Kashmir के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *