Advertisement

UP: 7 बीघा खेत में गेंहू की फसल बर्बाद, सदमे से किसान की मौत, पढ़िए पूरी खबर

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में हुई बेमौसम बारिश के चलते किसानों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। ताजा मामला अलीगढ़ के खैर इलाके का है, जहां बेमौसम बारिश के चलते बर्बाद फसल को देख सदमे से 40 वर्षीय किसान की मौत हो गई। दरअसल 7 बीघा गेहूं की फसल में बारिश व ओलावृष्टि होने के कारण किसान अचानक बेहोश हो गया। वहीं जब स्थानीय लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, तो किसान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना थाना खैर इलाके के बजेड़ा गांव की है। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Advertisement

गेहूं की फसल में बारिश व ओलावृष्टि होने के कारण किसान अचानक बेहोश हो गया। वहीं जब स्थानीय लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, तो किसान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना थाना खैर इलाके के बजेड़ा गांव की है। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

बेमौसम बारिश के चलते किसान परेशान हैं। वहीं खैर इलाके के बजेड़ा के रहने वाले किसान राजेश कुमार सोमवार को सुबह खेतों पर गेहूं की फसल देखने गए। जहां बेमौसम बारिश के कारण 7 बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलभराव के चलते बर्बाद देख माथा चकरा गया। किसान राजेश बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, वहीं आसपास खेतों में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पहुंचे। ग्रामीणों ने खेत में बेहोश पड़े किसान राजेश के परिवार को सूचना दी। बेहोशी की हालत में किसान राजेश को उठाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।

किसान की अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि बेमौसम बारिश से बर्बाद फसल देख राजेश को गहरा सदमा लगा। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई देवेंद्र कुमार बघेल ने बताया कि मेरा छोटा भाई राजेश ने 7 बीघा गेहूं बोया था। वहीं बेमौसम बारिश में फसल को बर्बाद देख अचानक बेहोश हो गया। बता दें कि मृतक के दो बच्चे हैं। पिछले दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से किसान परेशान है और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सर्वे का काम किया जा रहा है।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: हिंदू युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद मारने का प्रयास, आरोपी सलमान गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें