Advertisement

UP: तीन दिवसीय गंगा जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Share
Advertisement

जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी बृजघाट गंगा घाट पर गंगा सभा आरती समिति द्वारा मां गंगा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया ने मां गंगा की महाआरती कर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वैष्णवी कला मंच के टीवी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

Advertisement

जिसमें कलाकारों ने भक्ति गीतों पर नृत्य कर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। गंगा के तट पर दूरदराज से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भक्ति मय संगीत व नृत्य का आनंद लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों की काफी सराहना भी की। इस बार गंगा जन्मोत्सव 25 से 27 अप्रैल तक बृजघाट में मनाया जाएगा।

तीन दिवसीय चलने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा। आपको बता दें वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मां गंगा स्वर्ग लोक से शिव की जटाओं में पहुंची थी। इसलिए इस दिन को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है।

जिस दिन मां गंगा की उत्पत्ति हुई, वह दिन गंगा जन्मोत्सव वैशाख शुक्ल सप्तमी और जिस दिन गंगा जी पृथ्वी पर अवतरित हुई थी वह दिन गंगा दशहरा जेठ शुक्ल दशमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन मां गंगा का पूजन किया जाता है गंगा सप्तमी के पर्व पर मां गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

रिपोर्ट: दीपक कश्यप

ये भी पढ़ें:UP: 500 लीटर अवैध शराब बरामद, 3 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *