Advertisement

UP: अशरफ को भी सताता दिखा मौत का डर

Share
Advertisement

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के साबरमती जेल से निकलने के बाद बरेली जेल में भी हलचल शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि अतीक के भाई अशरफ उर्फ खालिद असीम को भी प्रयागराज लाया जा सकता है। दरअसल, उमेश पाल अपहरण मामले में दोनों आरोपी हैं और 28 मार्च को दोनों को विशेष अदालत में पेश किया जाना है।

Advertisement

अशरफ करीब ढाई साल से बेरली जेल में बंद है। उसे आज ही प्रयागराज लाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक, अशरफ को प्रयागराज लाने के लिए 24 पुलिस अफसरों की टीम बनाई गई है। इसमें एक सीओ, तीन इंस्पेक्टर, पांच सब इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। इस काफिले में यूपी एसटीएफ के भी जवान मौजूद रहेंगे। अशरफ को वज्र वाहन से प्रयागराज लाया जाएगा।

अतीक की तरह अशरफ का रूट भी गोपनीय

अतीक अहमद की तरह उसके भाई अशरफ को भी बरेली से प्रयागराज लाने का रूट गोपनीय रखा गया है। अधिकारियों ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। दरअसल, अतीक और अशरफ को लेकर पुलिस के सामने दो बड़ी चुनौती हैं। पहली- दोनों को कोर्ट में सुरक्षित पेशी करना और दूसरी- रास्ते में अतीक के गैंग द्वारा उसे रास्तें छड़ाने के प्रयास को नाकाम करना। हालांकि, अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाने के रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों को अशरफ के काफिले को मुस्तैदी के साथ निकालने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरे थाने की टीम मिलने पर ही एस्कॉर्ट वाली टीम हट सकेगी।

उमेश पाल हत्याकांड में भी हैं आरोपी

दोनों माफिया भाईयों अतीक और अशरफ को उमेश पाल अपहरण के मामले में कोर्ट में पेश किया जाना है। हालांकि, दोनों भाई उमेश पाल की हत्या मामले में भी आरोपी हैं। बता दें, 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक का बेटे असद और शार्प शूटरों की पुलिस को अभी भी तलाश है।

रिपोर्ट – रूपेंद्र कुमार

ये भी पढ़ें:Covid Cases Update: रिपोर्ट उच्च स्तर के बाद Covid मामलों में मामूली गिरावट, 1,805 ताजा संक्रमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *