">
Advertisement

UP News: सपा के वरिष्ठ नेता डीपी यादव ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

UP News: सपा के वरिष्ठ नेता डीपी यादव ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Share
Advertisement

UP News: मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने शनिवार (8 जून) को सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही उनके रिश्तेदार और कार्यकर्ता उनके बुद्धिविहार स्थित आवास पर पहुंच गए. पूर्व राज्यसभा सांसद वीर सिंह ने पुलिस को घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी. फिलहाल आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल सका है.

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष डीपी यादव ने आज सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उनका शव आवास के निचले तल पर बने कमरे में मिला है. पूर्व राज्यसभा सांसद वीर सिंह ने पुलिस को घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी. फिलहाल आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल सका है. फोरेंसिक टीम को मौके पर पहुंच कर सबूत एकत्रित कर रही है. वहीं पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है.

सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे डीपी यादव

बता दें कि डीपी यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. पंचायत चुनाव में पार्टी में गुटबाजी के कारण उनके साले और सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह पद से हटाकर उन्हें जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में डा. एसटी हसन के जगह पर रुचि वीरा को टिकट मिलने पर उन्होंने विरोध किया था और चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हुए थे. इसकी शिकायत पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से की गई तो उन्होंने डीपी यादव को जिलाध्यक्ष पद से हटाकर दोबारा जयवीर सिंह को जिलाध्यक्ष बना दिया था.

ये भी पढ़ें- Ramoji Rao Dies: रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव के निधन पर CM योगी ने जताया शोक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें