Advertisement
Uttar Pradesh

UP News: भूत भगाने के बहाने ओझा ने लड़की से किया बलात्कार

Share
Advertisement

UP News: भदोही (Bhadohi) से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोइरौना थाना क्षेत्र में मिर्जापुर (Mirzapur) जिले की युवती के साथ झाड़-फूंक करने वाले 55 साल के ओझा (तांत्रिक) द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रेप की धारा में मुकदमा दर्ज कर कोइरौना क्षेत्र निवासी आरोपी मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आरोप है कि बीते दो दिन पहले अपने क्षेत्र में ही पीड़िता को बुलाकर रात में भूत भगाने के नाम पर बरगलाकर ओझा ने उसके साथ रेप किया।

Advertisement

यह है पूरा मामला

बता दें कि मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली लड़की की कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी। बीते गुरुवार यानी (12 अक्टूबर) को मोतीलाल मिर्जापुर के तरफ से आ रहा था। वह पीड़िता के घर अचानक रूका और परिजनों से अपने को ओझा बताकर बातचीत करने लगा। इस पर लड़की की मां ने कहा कि मेरी लड़की की तबियत कुछ दिनों से खराब है, इसका भी झाड़ फूंक कर दें। इस पर मोतीलाल ने घर में बैठकर तंत्र-मंत्र करने लगा और बताया कि आपके घर के बाहरी कोने पर कुछ गाड़ा गया है। फावड़े से खुदाई कराया तो जमीन के अंदर से एक लोटा निकला, जिसमें हड्डी और राख भरा हुआ था। ओझा मोतीलाल ने कहा कि लड़की के ऊपर बाधा किया गया है। चलो मेरे साथ इसका तुरंत उपचार करना पड़ेगा।

जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म

इस पर लड़की का पिता और लड़की दोनों मोतीलाल के बाइक पर बैठ गए और मोतीलाल दोनों को लेकर भदोही के जंगीगंज रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ दरवांसी गांव के सिवान में रात लगभग 9 बजे पहुंचा। उसके बाद ओझा ने युवती के पिता को बोला कि तुम यहीं बैठो कुछ दूर पर एक पीपल का पेड़ है, वहीं बिटिया का भूत उतारकर आ रहा हूं। इसके बाद सूर्यभानपुर सोसायटी के पीछे झाड़ी में युवती संग उसने दुष्कर्म किया। देर होने पर शंका वश पिता ने कुछ युवकों के सहयोग से पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर कोइरौना पुलिस ने पहुंचकर जानकारी प्राप्त किया।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 376, 366, 506 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मेडिकल व अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।

(भदोही से राम कृष्ण पांडे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Pollution: नदी प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए राज्यों ने क्या कदम उठाएं ?- NGT

Recent Posts

Advertisement

NEET रीएग्जाम रिजल्ट जारी: टॉपर 67 से घटकर 61 हुए, 813 कैंडिडेट्स ने दिया था रीएग्जाम

NEET: रीएग्जाम रिजल्ट जारी: टॉपर 67 से घटकर 61 हुए, 813 कैंडिडेट्स ने दिया था…

July 1, 2024

New Criminal Laws: नए आपराधिक कानून के तहत राजधानी दिल्ली में हुआ पहला मामला दर्ज, जानें क्या है आरोप…

New Criminal Laws: देशभर में 1 जुलाई यानी आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू…

July 1, 2024

New Criminal Laws: देश भर में तीन नए अपराधिक कानून आज से लागू, बीते साल राष्ट्रपति ने दी थी मंजूरी

New Criminal Laws: देशभर में 1 जुलाई यानी आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू…

July 1, 2024

This website uses cookies.