Advertisement

UP:  होली के रंगों को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु का बड़ा बयान

Share
Advertisement

होली पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद मियां ने बयान दिया है। उन्होने कहा है कि होली पर मुस्लिमों के रंग पड़ने पर जहन्नुम में जलने वाली बात सिर्फ कोरी अफवाह है, और कुछ नहीं है।  लेकिन कोई जानबूझकर ऐसा करता है, तो इस्लाम इसकी इजाजत बिलकुल भी नहीं देता।

Advertisement

संभल के मोहल्ला हिलाली सराय स्थित मदरसा सिराजुल उलूम के प्रबंधक एवं मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद मियां ने होली पर्व को लेकर कहा है कि समाज में एक भ्रांति फैली हुई है कि अगर किसी मुस्लिम के ऊपर होली का रंग पड़ गया। तो वह जहन्नुम में जाकर जलेगा उसे दोजख नसीब नहीं होगा यह सिर्फ एक अफवाह मात्र है ऐसा कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह कोई दीन का मसला नहीं है, बल्कि उसमें किसी के ऊपर धोखे से रंग पड़ भी गया है, तो कोई बात नहीं है। क्योंकि जाहिर सी बात है अगर किसी के ऊपर धोखे से रंग पड़ भी गया है, तो उसमें उसका कोई दोष नहीं है। उसकी सजा मिलने का भी कोई कारण नहीं है। मौलाना मोहम्मद मियां ने कहा कि अगर किसी मुस्लिम के ऊपर रंग पड़ भी गया है, तो यह एक अफवाह है लेकिन हां अगर कोई जानबूझकर यह काम कर रहा है।

बेशक इस्लाम उसे इसकी इजाजत नहीं देता है। इस्लाम जानबूझकर काम करने की मनाही करता है, लेकिन अगर किसी को धोखे से भी रंग पड़ गया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है रही बात जहन्नुम में जलने वाली तो यह सिर्फ एक अफवाह है। मौलाना मोहम्मद मियां ने उदाहरण के तौर पर कहा कि अगर आप मेरी इज्जत नहीं करेंगे।

बेशक मैं भी आपकी इज्जत नहीं करूंगा इसलिए एक दूसरे की इज्जत करना जरूरी है। उन्होंने अपील की है कि जो भी धर्म के मानने वाले हैं। हम लोग दूसरों की भावनाओं का ख्याल करते हुए अपने धर्म की छवि दूसरों की निगाह में बिल्कुल भी खराब ना करें। यही नहीं कोशिश करें कि दूसरे के धर्म वाले हमारे धर्म के बारे में अच्छी जानकारी दें मौलाना मोहम्मद मियां ने कहा कि सभी लोग समझे।

अगर एक दूसरे की इज्जत करेंगे और आदर करेंगे तो आपसी भाईचारा कायम रहेगा। आपसी मोहब्बत भी बढ़ेगी दरअसल आपको बता दें चले कि मुस्लिम समाज में होली पर्व को लेकर एक भ्रांति फैली हुई है। अगर किसी मुस्लिम के ऊपर होली का रंग पड़ जाता है, तो उसे जहन्नुम में जगह मिलती है लेकिन मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद मियां ने इस भ्रांति को दूर करते हुए मुस्लिमों से अपील की है।

रिपोर्ट : अरूण कुमार

ये भी पढ़ें:UP: हुड़दंगियों से निपटने के लिए आबकारी विभाग ने कसी कमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *