Advertisement

राष्ट्रपति के  कानपुर दौरे से पहले उनके पैतृक गांव पहुंचे यूपी के DGP और प्रमुख सचिव

Share
Advertisement

Kanpur: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जनपद कानपुर देहात दौरे को लेकर कानपुर देहात का जिला प्रशासन अब सख्ती में दिख रहा है। बता दें जून के पहले सप्ताह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अपने पैतृक गांव जनपद कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के परौख गांव के दौरे पर रहेंगे। जिसको लेकर के आज यूपी के मुख्य सचिव और DGP ने कानपुर देहात का दौरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया है। हालांकि उन्होंने गांव का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत देखी यही नहीं मुख्य सचिव और डीजीपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है।

Advertisement

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारी तेज

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर यूपी के वरिष्ठ अधिकारी अब अलर्ट मोड में आ गए हैं। सुरक्षा के नजरिए से उनकी सुरक्षा में कोई कमी न हो जाए इसी के चलते आज यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने जनपद कानपुर देहात का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने डेरापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित राष्ट्रपति के पैतृक गांव परब का निरीक्षण किया जहां उन्होंने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। वही यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के पैतृक गांव का निरीक्षण कर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।  

कानपुर के पुलिस अधिक्षक ने दी ये जानकारी

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई भी वहां पर मौजूद रहे। बता दें उन्होंने भी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को प्रमुखता पर रखते हुए बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान जनपद में लगभग 5,000 पुलिस बल के साथ साथ अन्य फोर्स को भी बुलाया गया है। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया है की VVIP (वीवीआईपी) मूवमेंट को देखते हुए जरूरत पड़ने पर अन्य फोर्स को भी रिजर्व पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें