Advertisement

UP:  फिल्म में काम दिलाने का दिया झांसा, हड़पे 21 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के नौगांवा सादात के युवक ने फिल्म में काम दिलाने का झांसा दिया। झांसा देकर फिल्म निर्माता राहुल दत्ता और उनके पिता प्रवीण दत्ता पर 21 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर नौगांवा सादात पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

आपको बता दें अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव कमालपुरी निवासी अभिनव शर्मा पिछले चार सालों से फरीदाबाद के रहने वाले मनोज शर्मा के साथ काम करते हैं। आरोप है कि मार्च 2022 को दोस्त मनोज शर्मा के माध्यम से अभिनव शर्मा की मुलाकात फिल्म निर्माता राहुल दत्ता निवासी 101 पाम आइलैंड 8 रायल पाम गोरेगांव ईस्ट मुंबई महाराष्ट्र से हुई। इस दौरान राहुल दत्ता ने खुद को फिल्म प्रोड्यूसर बताया और कहा कि वह कलर ब्लाइंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी चलाते हैं जो एक प्रोडक्शन हाउस है।

आरोप है कि इस दौरान राहुल दत्ता ने फिल्म में काम दिलाने का भरोसा दिया और झांसे में लेकर 21लाख रुपये ले लिए। अलग-अलग तारीखों में रुपये लिए। इसके बाद भी किसी फिल्म में काम नहीं दिलाया। बार बार कहने पर राहुल दत्ता लगातार फिल्म की स्क्रिप्ट अभिनव शर्मा के व्हाट्सएप पर भेजकर ऑडिशन की तैयारी कराते रहे।इसके बाद अभिनव शर्मा ने अपने दोस्त मनोज शर्मा व अजय शर्मा के माध्यम से फिल्म निर्माता राहुल शर्मा पर दवाब बनाया। तो राहुल दत्ता जनवरी 2023 में घर आए और एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करा लिए।

इसके बाद भी आरोपियों ने न तो फिल्म में काम दिलाया और न रुपये वापस किए। आरोप है कि अभिनव शर्मा ने 14 अप्रैल 2023 को फोन करके अपने रुपये मांगे, तो राहुल दत्ता और उसके पिता प्रवीण दत्ता ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत नौगांवा सादात थाने में की। जिसके आधार पर फिल्म निर्माता राहुल दत्ता और उसके पिता प्रवीण दत्ता के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट: मौ0 आसिफ अमरोहा 

ये भी पढ़ें:UP: दो बच्चों की बंधी में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *