Advertisement

UP: मतगणना को लेकर सतर्क दिख रहे प्रत्याशी, पढ़ें पूरी खबर

Share
Advertisement

कहावत है कि दूध का जला व्यक्ति मट्ठा भी फूंक फूंक कर पीता है। यह कहावत जनपद मैनपुरी मैं चरित्र होते हुए दिख रही है। दरअसल, नगर पालिका परिषद मैनपुरी चेयरमैन पद के लिए बीते 4 मई को हुए निकाय चुनाव मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान के दौरान बूथ कैपचरिंग कर मतदान किया गया है। जिसके कई वीडियो वायरल हुए हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन ने बूथ कैपचरिंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की। जिससे दूध के जले प्रत्याशी अब मतगणना को लेकर बड़े सतर्क दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

विपक्षी पार्टियों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है। जिस तरह से जिले के आला अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव अधिकारी ने मिल भगत कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए सारी हदें तोड़ दी। आपको बता दें कि जमकर बूथ कैपचरिंग कराई इसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी को चुनाव हारने का डर सता रहा है।

जिसको लेकर आज समाजवादी पार्टी से सुमन वर्मा बसपा से रेखा पांडे निर्दलीय प्रत्याशी नेहा गुप्ता के अलावा अन्य निर्दलीय चेयरमैन पद प्रत्याशी ने एकजुट होकर ब्लॉक परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए आरोप लगाया है। उन्होनें कहा कि शासन और प्रशासन मतगणना के दौरान धांधली कराते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम कर सकता है। सभी प्रत्याशियों ने मतगणना को निष्पक्ष कराने की मांग की है वही निर्वाचन आयोग से डीएम अविनाश कृष्ण के अलावा चुनावअधिकारी नवोदिता शर्मा द्वारा मतगणना न कराकर अन्य अधिकारी से मतगणना कराने की मांग की है।

रिपोर्ट-सतेन्द्र तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें