Advertisement

UP Budget Session 2022: फूट-फूटकर रोए मंत्री संजय निषाद, गोलीकांड की जांच कराने की मांग

Share

UP Assembly Budget Session 2022:  यूपी विधानसभा में इस समय बजट सत्र 2022 चल रहा है. गुरुवार को योगी सरकार 2.0 ने अपना पहला बजट पेश किया. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना Suresh Khanna ने 1.15 लाख करोड़ रुपए का अपना पिटारा खोला

sanjay nisad

sanjay nisad

Share
Advertisement

UP Assembly Budget Session 2022:  यूपी विधानसभा में इस समय बजट सत्र 2022 चल रहा है. गुरुवार को योगी सरकार 2.0 ने अपना पहला बजट पेश किया. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना Suresh Khanna ने 1.15 लाख करोड़ रुपए का अपना पिटारा खोला और प्रदेश को बड़ी बड़ी सौगात दी. प्रदेश का यह पहला बजट इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताया है.

Advertisement

फूट-फूटकर रोए संजय निषाद

बजट पेश होने के बाद प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद Sanjay Nisad अपने संबोधन के दौरान भावुक हो गए. मंत्री संजय निषाद फूट-फूटकर रोने लगे. दरअसल, वह अपने भाई की हत्या और उसके बाद खुद को जेल में डाल दिए जाने की घटना को याद करते हुए भावुक हुए थे.

मेरे कार्यकर्ताओं पर गोली चलवाई गई

मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी Nisad Party के कार्यकर्ताओं पर ताबड़तोड़ गोली चलाई गई. जिसमें मेरे भाई की हत्या हो गई और मुझे IPC की धारा 302 का बंदी बनाकर बेवजह जेल में रखा गया. तब सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने मेरी मदद की और हमारी जातियों के विकास के लिए सोचा.

Sanjay Nisad ने कहा सपा सरकार Samajwadi Party में सबसे ज्यादा जुल्म और ज्यादतियां होती थी. ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों को प्रदेश में राजनीति करने का अधिकार नहीं है. हमारी जाति को सपा सरकार में खूब प्रताड़ित किया गया था. मैं कैसे जिंदा हूं, केवल मैं जानता हूं ?

गोलीकांड की जांच की मांग

वहीं, आगे संजय निषाद ने कहा कि मेरे साथी भी जेल में थे, तो कोर्ट ने माना की गोली पुलिस ने चलाई थी. मैं चाहता हूं कि इस घटना की जांच हो और सारे लोगों को न्याय दिलाया जाए. मैं धन्यवाद दूंगा सीएम योगी को जो हमारे समाज के लिए आगे आए हैं. मंत्री संजय निषाद ने विधान परिषद में इस घटना का जिक्र कर सरकार से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें