Advertisement
Uttar Pradesh

सिपाही को शराब पिलाकर कैदी हुआ फरार, पेशी पर लाया गया था

Share
Advertisement

वर्दीधारी को शराब पीना भारी पड़ गया। बता दें कि एक कैदी सिपाही को शराब पिलाकर फरार हो जाता है। घटना यूपी के हरदोई की है जहां एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है जहां पेशी का समय होने पर जब सिपाही कैदी को लेकर हवालात नहीं पहुंचा तो हड़कंप मच गया। सिपाही की तलाश की गई, तो वह कमरे पर शराब के नशे में टुन्न मिला। सिपाही कैदी के बारे में कुछ बता ही नहीं सका मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को हिरासत में लेकर जिला चिकित्सालय में उसका डॉक्टरी परीक्षण करवाया उधर कैदी की खोजबीन की जा रही है।

Advertisement

हरदोई जिले की कोतवाली शहर ने पुलिस ने सीतापुर जिले के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले फुरकान को वर्ष 2018 में चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद से फुरकान जिला कारागार में ही निरुद्ध था।
शुक्रवार को फुरकान की न्यायालय में पेशी थी।सुबह करीब 11 बजे जेल से पुलिस अभिरक्षा में अन्य कैदियों के साथ फुरकान को भी न्यायालय में पेशी पर लाया गया था। दाेपहर में कचेहरी स्थित हवालात से पुलिस लाइन में तैनात सिपाही उमानाथ श्रीवास्तव के साथ पेशी के लिए कैदी फुरकान को अदालत भेजा गया। पेशी के बाद शाम तक जब सिपाही कैदी को लेकर हवालात नहीं लौटा, तो दोनों की तलाश शुरू की गई।


सिपाही और कैदी के गायब होने से हड़कंप मच गया।तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी और दोनों को खोजा जाने लगा। हवालात प्रभारी कोतवाली शहर पुलिस सिपाही के साथ स्टेशन रोड स्थित कमरे में पहुंचे तो वहां वह नशे की हालत में बेहाल मिला और कैदी गायब था। इसके बाद हवालात प्रभारी उपनिरीक्षक ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी तो कैदी की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई।


ऐसा माना जा रहा है कि सिपाही को कैदी के कुछ साथी कचेहरी में मिले थे और उन्होंने ही सिपाही को शराब पिलाने का झांसा देकर पूरी योजना बनाई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिपाही भी नशे का आदी था और इसी लिए वह झांसे में आ गया।जिसके बाद पेशी होने के बाद वह कैदी को अपने कमरे में लेकर पहुंचा,जहां सिपाही को जमकर शराब पिलाई और जब वह नशे में धुत्त हो गया तो कैदी अपने साथियों के साथ फरार हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक नपेंद्र कुमार ने बताया कि सिपाही को हिरासत में लेते हुए उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसे निलंबित किया गया है। मुकदमा लिखकर विधिक कार्यवाई की जा रही है। फरार कैदी की तलाश में तीन टीमें लगाई गयीं हैं।

ये भी पढ़ें: अयोध्या बनेगी सोलर सिटी, 40 मेगावाट के प्लांट को मंजूरी

Recent Posts

Advertisement

UP: 2500 सोलर मास्ट लाइटिंग सिस्टम से लैस होंगे प्रदेश के कई जिले

UP: उत्तर प्रदेश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार प्रदेश में सौर…

July 1, 2024

Parliament Session : ‘कांग्रेस ने चुनाव में भय…’, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Parliament Session : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस…

July 1, 2024

Uttarakhand: लालकुआँ में हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी, पानी में दर्जनों घर डूबे

Uttarakhand: पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बरसात के बाद अब मैदानी क्षेत्रो में भी बरसात…

July 1, 2024

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में बढ़ता तनाव- पुजारी और ट्रस्ट में खींचतान के बीच बदलाव की आहट

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दरबार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा…

July 1, 2024

This website uses cookies.