Advertisement

Meerut:  मां ने पिता की शिकायत, पिता ने डांटा तो बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत

Suicide in Meerut

Suicide in Meerut

Share
Advertisement

Suicide in Meerut : पिता की डांट पड़ी तो बेटे से बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. दरअसल उसकी मां ने ही फोन के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर उसके पिता से शिकायत की थी. इसी बात से आहत एक बेटे ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इतना ही नहीं उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा. उसमें उसने लिखा भगवान ऐसी मां किसी को न दे.

Advertisement

पहले दौर में पिता या मां की डांट आम बात हुआ करती थी लेकिन अब बच्चे इसे दिल से लगा लेते हैं. वो इसे अपमान के रूप में लेते हैं और सह नहीं पाते. जरा सी बात पर आत्मघाती कदम उठा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला मेरठ में सामने आया है. यहां मां के शिकायत करने पर कनाडा में रह रहे पिता ने अपने बेटे को डांटा तो उसे नागवार गुजरा. उसने खुद को गोली मार ली.

मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज गांव का है. मृतक 14 वर्ष बताया जा रहा है. उसके पिता कनाडा में रहते हैं. बताया गया कि उसकी मां ने ही उसके पिता से फोन पर शिकायत की थी वह फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने लगा है. इसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया. इससे पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा. उसने लिखा कि पापा ने मुझे मोबाइल चलाने पर डांटा है. पापा आप मुझे मोबाइल नहीं दिलाते. मम्मी का मोबाइल यूज करने को कहते हो, बुलेट नहीं दिलाते. पुरानी बाइक मॉडिफाई भी नहीं कराते. परिवार के लोग मुझे प्यार नहीं करते हैं, इसलिए मैं जा रहा हूं. मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता नितिन ने उसे फोन इस्तेमाल करने की बजाय पढ़ने के लिए कहा था. बताया गया जब रात को मां पूजा घर पर काम रही थीं. इसी दौरान उसने अलमारी से रिवाल्वर निकालकर कनपटी के पास खुद को गोली मारी. इस दौरान उसका छोटा भाई बाहर खेल रहा था.

फायर की आवाज सुनकर मां कमरे की ओर दौड़ी तो सन्न रह गई. वह खून से लथपथ था. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि मैं तो इस घर में कबाड़ हूं. भुंड शक्ल का हूं, बेशर्म हूं, भगवान मेरे जैसी मां किसी को न दे, बाय.

यह भी पढ़ें:  Bihar : अब किशनगंज में कनकई नदी पर बने पुल का एक पाया धंसा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *