Advertisement

UP : सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत, एक बाइक सवार घायल

Road Accident in Mainpuri

घटना के बाद एकत्रित लोग

Share
Advertisement

Road Accident in Mainpuri : मैनपुरी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां बाइक सवार दो छात्राओं की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. बताया गया कि बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ. दोनों ही छात्राएं परीक्षा देने जा रही थीं. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लिया है.

Advertisement

मामला थाना विछवा के ग्राम बहादुरपुर लोधीपुर मार्ग का बताया जा रहा है. यहां थाना कुरावली क्षेत्र के पनवाह जखरुआ निवासी अमित अपनी पत्नी पुष्पांजलि और सहेली अनामिका को गांव सुजरई लेकर जा रहा था. बताया गया कि दोनों छात्राएं बीए की परीक्षा देने कस्बा बिछवा के सुंदर सिंह महाविद्यालय बहादुरपुर आ रही थीं.

इस दौरान लोधीपुर-बहादुरपुर मार्ग पर मक्का भरी टैक्टर ट्राली आ रही थी. अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई. इससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए. हादसे में दोनों छात्राओं पुष्पांजलि और अनामिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अमित भी घायल बताया जा रहा है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना बिछवा पुलिस ने घायल अमित को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों शवों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

रिपोर्ट : विकास तिवारी, संवाददाता, मैनपुरी, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Lucknow News: कानून का राज सुशासन की पहली शर्तः CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *