Advertisement

CHitrakoot: बाइक चोरों को किया गिरफ्तार…पुलिस ने पूरी घटना का किया खुलासा

Share
Advertisement

CHitrakoot: चित्रकूट जनपद में कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने पर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की 12 मोटर साइकिल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली।

Advertisement

आपको बता दें कि दो व्यक्ति चोरी की बाइक लिए कसहाई से रगौली की तरफ जा रहे थे। तभी कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जब उनसे गाड़ी के कागज मांगे तो वो नहीं दिखा पाए, जब उनसे सख्ती से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया है कि वह बांदा और चित्रकूट में भीड़ – भाड़ वाले इलाके से बाइक चोरी कर उन्हें बेचने का काम करते हैं। उनके पास चोरी की 11 मोटर साइकिलें हैं, जिन्हें वह छिपाकर रखे हुए हैं। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने उन मोटर साइकिलों को बरामद कर लिया। बरामद मोटर साइकिलों में 3 मोटर साइकिलों के स्वामियों की शिनाख्त हो गई है। कर्वी और एक राजापुर थाने में मोटर साइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज है। बाकी मोटर साइकिलों के स्वामियों का पता लगाया जा रहा है और रेंज के सभी थानों पर बरामद मोटर साइकिलों की सूचना दे दी गई है। चोरी हुई मोटर साइकिलों का बरामद मोटर साइकिलों से मिलान कराया जा रहा है। पकड़े गए चोर बांदा जनपद के रहने वाले हैं। दोनों पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

रिपोर्ट: जियाउल हक

UP News: मुख्तार अंसारी के करीबी गाेरा-अंगद राय को सुनाई गई सजा, दोनों को 5-5 साल कैद, जानें क्या है पूरा मामला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें