Advertisement

Bhadohi: तैयारियां पूर्ण, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में होगी कॉउंटिंग

Bhadohi: तैयारियां पूर्ण, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में होगी कॉउंटिंग

Share
Advertisement

Bhadohi: जिला कलेक्ट्रेट परिसर में 04 जून को सुबह 08 बजे से होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा ज्ञानपुर, औराई और भदोही की मतगणना कलेक्ट्रेट परिसर सरपतहां (भदोही) में 14-14 टेबलों पर होगी। ज्ञानपुर व औराई विधानसभा के बूथों की गणना 29-29 चक्र, जबकि भदोही की कॉउंटिंग 33 चक्र में सम्पन्न होगी। मतगणना कार्य में 276 कर्मी लगाए गए हैं।

Advertisement

प्रत्येक टेबल पर 05-05 मतगणना कर्मी मौजूद रहेंगे एवं अतिरिक्त भी ड्यूटी में कर्मचारी रिजर्व/तैनात रहेंगे। वहीं लोकसभा भदोही के अंतर्गत आने वाली विधानसभा प्रतापपुर व हंडिया के मतों की गिनती प्रयागराज में की जाएगी। मतगणना स्थल को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की सतत् निगरानी में सुनिश्चित की जाएगी।

भदोही सीट पर 53.06 फीसदी मतदान

भदोही लोकसभा के निर्वाचन नामावली में कुल 20,18135 मतदाता हैं। 25 मई को छठवें चरण में इस सीट पर हुए आम चुनाव में 53.06 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था।

इंडी गठबंधन व भाजपा के बीच है सीधी टक्कर

लोकसभा भदोही से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. विनोद बिन्द व इंडिया गठबंधन (टीएमसी) के उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है। जबकि इस सीट पर बसपा के कैंडिडेट हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान समेत कुल 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 04 जून को हो जाएगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतगणना स्थल व यातायात को संभालने के लिए एसएचओ 11, निरीक्षक 15, उप निरीक्षक 95, मुख्य आरक्षी, आरक्षी 458, महिला आरक्षी 74, यातायात कर्मी 18, पुलिस अधिकारीगण सहित मतगणना ड्यूटी में लगा सम्पूर्ण पुलिस बल 900, एक कंपनी सीआरपीएफ एवं एक कंपनी पीएसी तैनात रहेगी।

मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत संपूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था प्रबंध के तहत आउटर कार्डन, मिडिल कार्डन व इनर मोस्ट कार्डन तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत आउटर कार्डन, मिडिल कार्डन व इनर मोस्ट कार्डन में शिफ्टवार अनवरत केंद्रीय बल सहित पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। बिना वैध पास के अनाधिकृत व्यक्ति का कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्याशी/अभिकर्तागणों, मतगणना कार्मिकों आदि के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मतगणना हाल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट-मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्ट वॉच व केलकुलेटर आदि पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। सुगम यातायात व्यवस्था हेतु कुल तीन स्थानों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है।

हीट वेव को लेकर बरती जाएगी सावधानी, रहेगी व्यवस्था

कड़ी धूप, हीट वेव के देखते हुए सुबह 08 बजे से शुरू होने वाली मतगणना कार्य में लगे कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मियों के लिए ठंडा पानी धूप से बचने के लिए उपर्युक्त व्यवस्थाओं के साथ ही समय-समय पर ओआरएस घोल, लस्सी, छाछ आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: पूर्व CM एम करुणानिधि की 100वीं जयंती आज, CM स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें