Advertisement

Basti: नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, आधा दर्जन लोग हुए घायल

Basti: नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, आधा दर्जन लोग हुए घायल

Share
Advertisement

Basti: बस्ती जनपद मे तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल जिले के एन.एच.27 पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

लखनऊ जा रहे थे कार सवार

मिली जानकारी के मुताबिक सन्तकबीरनगर जनपद से पूरा परिवार कार में सवार होकर लखनऊ जा रहा था. कार हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल स्कूल के पास पहुंची ही थी कि टैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई. हादसा इतना भीषण था कि टैक्टर ट्राली परखच्चे उड़ गए और कार के मलबे मे सभी लोग फँस गये।

Basti: एक की मौत, 3 की हालत गंभीर

वहीं हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हरैया पुलिस पहुंच गई और घायलों को सीएचसी हरैया पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को हालत गंभीर होने के कारण हायरसेन्टर रेफर कर दिया. वहीं मो. इब्राहिम 41 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

रिपोर्ट- पवन वर्मा, बस्ती, यूपी

ये भी पढ़ें- UP : पेपर लीक किया तो करनी होगी भरपाई, लगेगा एक करोड़ तक का जुर्माना, हो सकता है आजीवन कारावास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *