Advertisement

एक और सीमा हैदर पहुंची यूपी, कोरियन लड़की ने UP के छोरे से रचाई शादी

Share
Advertisement

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी तो सोशल मीडिया पर अब भी छाई हुई है। इस बीच बॉर्डर पार की प्रेम कहानियों में अब एक और कड़ी जुड़ गई है। नई कहानी यूपी के शाहजहांपुर से आई है, जहां, दक्षिण कोरिया की युवती किम बोह-नी अपने प्रेमी सुखजीत सिंह से मिलने के लिए सात समुंदर पार कर भारत पहुंच गई और फिर दोनों ने एक साथ सिख रीति रिवाज से शादी की। शादी करने के बाद घर के मेहमान इस जोड़ी को आशीर्वाद देने पहुंच रहे हैं।

Advertisement

बता दें किम ने कहा कि वह भारत आकर काफी खुश हैं और उन्हें अपने ससुराल के लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है। किम ने कहा कि भाषा को लेकर समस्या होती है लेकिन दिल की आवाज किसी भाषा की मोहताज नहीं होती। इस बातचीत के दौरान किम के पति सुखजीत सिंह भी साथ रहे, जिन्होंने दुभाषिए की भूमिका निभाई और किम की दक्षिण कोरियाई भाषा को अनुवाद कर समझाने में मदद की।

बता दें दोनों की प्रेम कहानी दो साल पहले दक्षिण कोरिया की एक कॉफी शॉप में शुरू हुई थी। कॉफी शॉप में एक कर्मचारी के रूप में छह साल बिताने के बाद सुखजीत का जीवन किम के साथ तब जुड़ गया, जब वह बिलिंग काउंटर अटेंडेंट के रूप में उसी कैफे में काम करने लगी। समय के साथ उनकी दोस्ती प्रेम कहानी में बदल गई। मगर सुखजीत को छह महीने के लिए भारत लौटना पड़ा। किम को सुखजीत से बिछुड़न जब बहुत सताने लगी तो वह एक दोस्त की मदद से दिल्ली पहुंची, फिर वहां से शाहजहांपुर चली गई और सुखजीत से मिलने का उसका अरमान पूरा हो गया।

सुखजीत सिंह के घर पर भावनात्मक पुनर्मिलन ने उनके परिवारों को खुशियों से भर दिया। खबरों के मुताबिक, इस जोड़े ने हाल ही में अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए एक गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज निभाते हुए शादी कर ली। सुखजीत ने अब दक्षिण कोरिया में किम के साथ नया जीवन शुरू करने के अपने इरादे का खुलासा किया है। फिलहाल तीन महीने के पर्यटक वीजा पर भारत आई किम का शाहजहांपुर में एक महीना पूरा हो गया है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 21 और 22 अगस्त को आसमानी आफत की संभावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *