Advertisement

‘माता-बहनों के एकाउंट में एक लाख पहुंचेगा खटाखट-खटाखट, ये लोग डकार गए पैसा गटागट-गटागट’

Akhilesh in Mirzapur

Akhilesh in Mirzapur

Share
Advertisement

Akhilesh in Mirzapur: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मिर्जापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ये जो जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है, इस बार मुझे पूरा भरोसा है कि मिर्जापुर लोकसभा से रमेश बिंद जी चुनाव जीतकर जा रहे हैं। जैसे ही हम लोग यहां पहुंचे हैं मौसम भी बदल गया है, इस बार राजनीतिक मौसम भी बदलने जा रहा है। इस बार देख लेना देश की 140 करोड़ जनता, इन्हें(एनडीए) 140 सीटों के लिए तरसा देगी। माहौल ऐसा बना है कि जनता का गुस्सा सातवें चरण में सातवें आसमान में पहुंच गया है। बीजेपी वालों ने नौकरी न देने और छीनने का रिकॉर्ड बनाया है. इस बार INDIA गठबंधन और समाजवादी पार्टी नौकरियां देने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, इनकी हर बात झूठी निकली, किसानों से वादा किया था, उनकी आय दोगुनी करेंगे लेकिन उसकी आय दोगुनी नहीं हुई। हमने देश में एक समय ऐसा देखा, इन्होंने बड़े बड़े करोबारियों का कर्ज माफ किया लेकिन हमारे किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। 4 जून को सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ करने का काम करेंगे। इन्होंने खाद की बोरी से चोरी की, पिछले दस साल में 10 किलो की चोरी हुई। ये चोरी का तरीका इन्होंने पारले जी वालों से सिखा है। ये वही सरकार के लोग हैं जो कहते थे कि ना खाएंगे ना खाने देंगे लेकिन ऐसा खाया कि डकार भी नहीं ली। आने वाले समय में माताओं बहनों के अकाउंट में 1 लाख रुपए पहुंचेगा खटा खट खटा खट और ये बेईमान डकार गए पैसा गटा गट गटा गट।

अखिलेश यादव ने कहा, इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदे में इन्होंने हजारों करोड़ रुपए चंदा वसूला कि नहीं वसूला? शायद आजादी के बाद किसी राजनीतिक दल ने ऐसा भ्रष्टाचार नहीं किया है जैसा भारतीय जनता पार्टी ने किया है। बताओ देश के प्रधानमंत्री ने कसम खा के मां गंगा की सफाई के नाम पर वोट मांगा था, मां गंगा तो साफ नहीं हुई लेकिन मां गंगा की सफाई के नाम पर आया हुआ सारा पैसा साफ हो गया। जिन्होंने कहा था अच्छे दिन आएंगे, अच्छे दिन आए नहीं लेकिन 4 जून के बाद खुशियों के दिन तो आएंगे, साथ ही सुनहरे दिन आएंगे। यही संविधान है जो हमारे लिए संजीवनी है, ये भारतीय जनता पार्टी के लोग 4 सौ पार का नारा दे रहे थे वो संविधान बदलना चाहते थे। हमें अपनी जनता पर भरोसा है जो संविधान बदलने निकले थे ये जनता उनको बदलने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें: UP: अवसर मिला तो देश के साथ गद्दारी करेगी कांग्रेस व सपा- CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *