Advertisement
State

UP: पूर्व विधायक माफिया विजय मिश्रा पर योगी सरकार का हंटर, 01 अरब 13 करोड़ की सम्पत्ति अटैच

Share
Advertisement

UP: यूपी की योगी सरकार संगठित अपराध पर लगाम लगाने हेतु लगातार माफियाओं पर हंटर चला रही है। प्रशासन ने भदोही के पूर्व बाहुबली विधायक गैंगलीडर विजय मिश्रा की पत्नी, बेटा व बेटी एवं दामाद के नाम दर्ज यूपी के प्रयागराज व नई दिल्ली में मौजूद करीब 01 अरब, 13 करोड़ 05 लाख कीमत की 03 प्रॉपर्टी को ज़ब्त किया है। ये कार्रवाई धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा बीते 15 मार्च को पारित आदेश के क्रम में की गई है। इसके पूर्व भी माफिया विजय मिश्रा व उसके करीबियों की कई बार में करीब 85 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं।

Advertisement

नई दिल्ली व प्रयागराज के वीआईपी इलाके में थीं आधुनिक सुविधाओं से लैश इमारतें-

UP: एसपी भदोही डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने जानकारी देते हुए बताया कि मु0अ0सं0-109/2022 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही से सम्बंधित चिन्हित सफेदपोश माफिया/गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र द्वारा अपने व गैंग के सदस्यों के प्रभाव से आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित धन से अपने परिजनों के नाम खरीदी गई संपत्तियों को कुर्क किया गया है।

UP: विजय मिश्र की पत्नी रामलली मिश्रा व पुत्री सीमा मिश्रा व दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम से नई दिल्ली के सरिता विहार स्थित कोपिया बिल्डिंग के आधुनिक सुविधाओं व साज-सज्जा से युक्त द्वितीय तल जिसकी अनुमानित कीमत 70 करोड़ रुपए तथा विजय मिश्रा के सगे पुत्र गैंगस्टर विष्णु के नाम क्रय नई दिल्ली के आनंद लोक के प्रथम तल आधुनिक सुविधाओं से लैश भवन जिसकी अनुमानित कीमत 08 करोड़ रुपए को मुनादी कराकर नोटिस चस्पा करते हुए राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया है।

वहीं अपने दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम यूपी के प्रयागराज स्थित बाघम्बरी गृह संस्थान योजना भवन संख्या-48 में आधुनिक सुविधाओं से युक्त करीब 35 करोड़ 05 लाख कीमत की तीन मंजिला भवन को बनाकर साकेत हॉस्पिटल के नाम से संचालित कराया जा रहा था, ताकि अपने अवैध धन को वैध रूप दिया जा सके। उक्त संपत्ति को भी भदोही के प्रशासन द्वारा सीज किया गया है। उक्त तीनों सम्पत्तियों की कुल अनुमानित कीमत 01 अरब 13 करोड़ 05 लाख रुपये है।

दर्ज हैं 83 मुकदमें, रेप मामले में हाल में हुई थी सजा, करीब 02 अरब की संपत्ति हो चुकी है जब्त-

अवगत हो कि विजय मिश्रा की सपा की शासन काल मे तूती बोलती थी। करीब 20-25 वर्ष उसका यूपी के भदोही जनपद पर एक छत्र राज्य चला। उस दौर में आसपास के जिलों में भी उसका काफी प्रभाव कायम रहा था। भदोही के डीघ ब्लॉक से पहले प्रमुख फिर ज्ञानपुर सीट से सपा व निषाद पार्टी से चार बार लगातार विधायक रहा। एक बार भदोही से जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुना गया था। साथ ही उसकी पत्नी रामलली मिश्रा भी जिला पंचायत अध्यक्ष व मिर्जापुर-सोनभद्र से पूर्व में एमएलसी रह चुकी हैं। लेकिन योगी सरकार आने के बाद से विजय मिश्रा के सितारे गर्दिश में हैं। अब उसका नाम लेने से भी करीबी घबराते हैं। चिन्हित माफिया के तौर पर गैंग लीडर विजय मिश्रा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वह पिछले 03 साल से आगरा की केंद्रीय जेल में बंद है। हाल ही में वाराणसी की सिंगर से रेप व आर्म्स एक्ट के अलग-अलग मामले में सजा भी सुनाई गई थी। उसका इकलौता बेटा विष्णु मिश्रा भी कई गम्भीर मामलों में जेल में निरुद्ध है।

विजय मिश्रा पर हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं। धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने जहां अब 01 अरब 13 करोड़ 05 लाख कीमत की सम्पत्ति जब्त की है, वहीं इससे पूर्व भी विजय मिश्रा व उसके करीबियों की करीब 85 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं।

रिपोर्ट: रामकृष्ण पाण्डेय, भदोही, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: UP: यहां होली जलने के आठ दिन बाद खेला जाता है रंग, खूब होती है होली की हुड़दंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Recent Posts

Advertisement

SRH vs LSG: बदोनी और पूरन ने लखनऊ को संभाला, टीम ने 20 ओवर में बनाए 165 रन

SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165…

May 8, 2024

नस्लवादी टिप्पणी पर घिरे सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा…

May 8, 2024

आज भारत बुलेटप्रूफ जैकेट दुनिया को दे रहा है…मंडी में बोले जेपी नड्डा, कांग्रेस के जमाने में तुष्टिकरण की होती थी राजनीति

JP Nadda: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा…

May 8, 2024

रामभक्तों पर गोली चलाने वाले कहते हैं कि अयोध्या में बेकार में बना है राम मंदिर, शाहजहांपुर में बोले CM योगी

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश में हो रहे लोकसभा चुनावों…

May 8, 2024

माफिया समर्थक है सपा…कार्रवाई से इनके नेताओं को हो रही पीड़ा, एटा में बोले CM योगी

CM Yogi: प्रो. रामगोपाल यादव को राम मंदिर कैसे अच्छा लगेगा, क्योंकि यह लोग आतंकियों…

May 8, 2024

अखिलेश का अमित शाह पर निशाना, बोले-‘ब्रह्माण्ड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी के 2 नंबर के नेता…’

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा…

May 8, 2024

This website uses cookies.