‘अनुपयोगी’ CM आदित्यनाथ मेरा फोन रिकॉर्ड करवाकर हर शाम उसे सुनते हैं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर उनका फोन टेप करने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि वो हर रोज उनकी रिकॉर्ड की गई बाते सुनते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए चुनावी फॉर्मूला यूपी+योगी= उपयोगी दिया था। इसके जवाब में रविवार को अखिलेश यादव ने उन्हें सबसे अनुपयोगी मुख्यमंत्री कहा।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के घर और दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापों के बाद सपा प्रमुख ने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले दिनों मे भाजपा की सरकार सपा नेताओं के खिलाफ कानून लागू करने वाली संस्थाओं का दुरुपयोग करेगी।
अखिलेश ने आरोप लगाया, ”टेलीफ़ोन पर हुई हमारी सारी बातचीत सुनी गई। ये ‘अनुपयोगी’ मुख्यमंत्री खुद हर शाम कई लोगों की रिकॉर्ड की गई बातचीत सुनते हैं।”
उन्होंने पत्रकारों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा, अगर आप मुझसे बात कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। कहीं आप का फोन भी टेप नहीं हो जाए।
सपा प्रमुख ने कहा, ‘पूरा देश इस बात से वाकिफ है कि जब भी बीजेपी किसी राज्य में चुनाव हारने लगती है तब कानून लागू करने वाली संस्थाओं का दुरुपयोग बढ़ जाता है।‘
बीजेपी-कांग्रेस एक जैसे
बीजेपी कांग्रेस के ही नक्शे कदमों पर चल रही है। कांग्रेस की तरह भाजपा भी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियों को डराने के लिए कर रही है।
राज्य को अब योग्य सरकार चाहिए
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘राज्य का माहौल देखकर मैं अनुमान लगा सकता हूं कि अब योगी सरकार नहीं चलेगी। राज्य को अब योग्य सरकार चाहिए। क्योंकि राज्य ने अब योग्य सरकार बनाने का मन बना लिया है।’
इनसे ज्यादा अनुपयोगी कोई भी सरकार नहीं हो सकती, जिसने राज्य को बर्बाद कर दिया है।