Delhi School Reopen: दिल्ली में 7 फरवरी से खुलेंगे 9वीं से 12वीं के स्कूल

ANI

ANI

Share

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से 9वीं से 12वीं के स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि राजधानी में घटने कोरोना के मामलों के मद्देनजर डीडीएमए की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि बच्चों के स्कूल खोलें जाएं ताकि आम लोगों की जिंदगी पटरी पर आ सके।

उन्होंने बताया, ‘’सोमवार यानी 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं के बच्चों के स्कूल खोले जाएंगे। इन उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन में काफ़ी बेहतरी आई है। हालाँकि फ़िलहाल हाइब्रिड क्लासेज़ चलती रहेंगी। 14 तारीख से नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल भी खोल दिए जाएँगे।‘’

उप मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि 7 फरवरी से ही दिल्ली के सभी कॉलेज भी खोल दिए जाएंगे। साथ ही छात्रों की अब ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन क्लासेज चलेंगी।

इसके अलावा नाइट कर्फ्यू में ढील दी जाने की बात मनीष सिसोदिया ने बताई है। उन्होंने कहा, “नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे की जगह 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा. रेस्टोरेंट अब 11 बजे तक खुल सकेंगे। इससे पहले कोई रेस्टोरेंट बंद नहीं होंगे।”

‘’सभी सरकारी और निजी दफ्तर पूरी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन कर सकते हैं। स्पा, जिम और स्विमिंग पूलसोमवार से खुलेंगे।‘’