Advertisement

Sachin-Sara Separated: जुदा हुए सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला, Affidavit से खुलासा

Share
Advertisement

Sachin-Sara Separated: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला का तलाक हो गया है। इस बात का जिक्र सचिन पायलट ने चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में किया है। वहीं उनके बच्चों की जिम्मेदारी सचिन पायलट के पास रहेगी.

Advertisement

Sachin-Sara Separated: साल 2004  में हुई थी शादी

बता दें कि सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला ने साल 2004 में प्रेम विवाह किया था। जिसकी उस समय खुब चर्चा हुई। हलांकि दोनों के बीच तलाक कब हुआ ये स्पष्ट नहीं है। सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं। जबकि सचिन पायलट कांग्रेस में राजीव गांधी के साथी रहे राजेश पायलट के बेटे हैं।

विदेश में पढ़ाई के दौरान हुई थी मोहब्बत

टोंक से विधायक सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला दोनों संयुक्त राज्य अमेरिका में पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हॉर्टन स्कूल में एकसाथ पढ़ाई करते थे। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई फिर दोस्ती हुई और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई। हलांकि पढ़ाई पूरी होने के बाद सचिन वापस वतन लौट आए थे लेकिन सारा पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका में ही रहीं। सबसे मजे की बात है कि इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को इन दोनों जोड़ी ने मेंटेन रखा। लेकिन 19 साल बाद तलाक की यह ख़बर सबको हैरान कर रही है।

ये भी पढ़ें- UP Crime: स्कूल जाते समय किशोरी का अपहरण, बदमाशों ने की दरिंदगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *