Advertisement

Rajasthan Politics: मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, चुनाव परिणाम के बाद निभाया अपना वचन

Rajasthan Politics: मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, चुनाव परिणाम के बाद निभाया अपना वचन

Share
Advertisement

Rajasthan Politics: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार (4 जुलाई) को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.  किरोड़ी लाल मीणा ने अपना इस्तीफा राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को भेजा है. हालांकि अब तक सीएम भजनलाल शर्मा ने उसके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है.

Advertisement

बता दें कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले घोषणा की थी कि अगर वह लोकसभा चुनाव में अपने क्षेत्र के किसी भी लोकसभा सीट से हार जाते हैं तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. लोकसभा चुनाव परिणाम में भाजपा को दौसा सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने अपना वचन निभाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

Rajasthan Politics: विपक्ष के दबाव के कारण निभाया वचन

वहीं मंत्री के पद से इस्तीफा देने से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात को लेकर संकेत दिए थे कि लोकसभा चुनाव में दौसा लोकसभा सीट से हार के बाद विपक्ष की तरफ से उन पर दबाव बनाया जा रहा था कि वह इस्तीफा दें. इसको लेकर कई बार विपक्ष के नेताओं ने उन पर निशाना भी साधा. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने यह कहते हुए कि इस्तीफा दे दिया कि वे इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में इलाज जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *