Advertisement

‘उन लोगों को नहीं संविधान पर कुछ बोलने का अधिकार, चुपचाप अपने पापों का प्रायश्चित करे कांग्रेस’

Uma Bharti on Priyanka’s Statement

Uma Bharti on Priyanka’s Statement

Share
Advertisement

Uma Bharti on Priyanka’s Statement : संविधान को लेकर सियासत गरमाई हुई है. लोकसभा चुनावों के प्रचार से लेकर संसद तक विपक्ष भाजपा पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाता रहा है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर रही है. फिलहाल इस मामले में आपातकाल का जिक्र कर बयानबाजी के तीर कांग्रेस की ओर छोड़े जा रहे हैं. वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी पीछे की ओर देखकर कार चलाना बंद करे. अब इस मुद्दे पर भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने साफ शब्दों पर कांग्रेस पर हमला बोला है.

Advertisement

उमा भारती ने ग्वालियर में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि कहीं की कोई छत नहीं गिरी है. उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर कहा, प्रियंका गांधी के खानदान ने जब राज किया था तो आपातकाल लगने से पूरा देश गिर गया था, लोकतंत्र की संस्थाएं बंद हो गई थीं. लाखों लोग को जेल में डाल दिया गया था, हजारों लोग जेल में मर गए थे.

वहीं उन्होंने सिख दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि जब सिखों पर हमले हुए थे तब इस देश की घरती गर्क हुई थी. इसलिए उन लोगों(कांग्रेस) को तो इस मुद्दे पर कुछ बोलने का अधिकार ही नहीं है.चुपचाप अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए।

बता दें कि प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में लिखा था कि क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता? संसद में सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाने से नहीं रोका गया, लेकिन विपक्षी सांसद के ‘जय संविधान’ बोलने पर आपत्ति जताई गई।

उन्होंने लिखा चुनावों के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नये रूप में सामने है ​जो हमारे संविधान को कमजोर करना चाहता है। जिस संविधान से संसद चलती है, जिस संविधान की हर सदस्य शपथ लेता है, जिस संविधान से हर नागरिक को जान और जीवन की सुरक्षा मिलती है, क्या अब विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उसी संविधान का विरोध किया जाएगा?

यह भी पढ़ें: फाइनल मैच से पहले विराट कोहली पर क्या बोले कोच द्रविड़, कौन सा अपशकुन नहीं करना चाहते?, जानिए…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें