Advertisement

MP News: राहुल गांधी ने की जीतू पटवारी और उमंग सिंगार से की मुलाकात

Share
Advertisement

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद जीतू पटवारी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही साथ ही आदिवासी नेता उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है। इस बीच राहुल गांधी ने जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से मुलाकात की है।

Advertisement

 9 दिसंबर से जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सभालेंगे। वह मंगलवार को पूरे विधि विधान के साथ भोपाल स्तिथ कांग्रेस मुख्यालय इंद्रा भवन पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। पीसीसी में इसके लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं। जानकारी के अनुसार वे सबसे पहले इंदौर से उज्जैन पहुंच कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद से यहां से देवास सोनकच, आष्टा, सीहोर होते भोपाल पहुचेंगे।

इन दोनों नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान की ओर से दोनों नेताओं को मध्यप्रदेश के लिए आगमी रणनीति और दिशा निर्देश दिए जायेंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर भी प्लान बताया जायेगा।

वहीं जीतू पटवारी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी बधाई दी है. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता और हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं।”

ये भी पढ़ें:Christmas 2023 Gift Ideas: इस क्रिसमस सीक्रेट सांता बनकर अपने बच्चों को दें ये सुंदर उपहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *