Advertisement
State

Live Voting Update: तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान

Share
Advertisement

Live Voting Update: देश भर में लोकसभा चुनावों का दौर जारी है। इसी क्रम में आज यानि सात मई को तीसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है. इस चरण में कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. इस चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है।

Advertisement

एमपी में अब तक 66.12% मतदान हुआ

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने #LokSabhaElections2024 पर बताया, “अभी तक अंतिम आंकड़ा नहीं आया है लेकिन अब तक 66.12% मतदान हुआ है, अंतिम आंकड़ा अभी आना बाकी है… मुझे उम्मीद है कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत ज्यादा होगा… ” कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के EVM के आरोप पर मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया, “…इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है… कहीं किसी मशीन में कोई दिक्कत नहीं थी…”

संभल में तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ

उत्तर प्रदेश के संभल में तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। #LokSabhaElections2024 संभल DM मनीष बंसल ने कहा, “…मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है… मशीनों को सील किया जा रहा है… स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं… पूरे परिसर को 64 CCTV कैमरों से कवर किया गया है। स्ट्रॉन्ग रूम को डबल लॉक किया गया है और उसके अलावा बाकी पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है…”

बिहार के मधेपुरा में मतदान प्रतिशत थोड़ा कम हुआ

बिहार के मधेपुरा में पीठासीन अधिकारी राघव कुमार दास ने कहा, “…हमारे यहां मतदान प्रतिशत थोड़ा कम है। लगभग 45% मतदान हुआ… चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण रहा। कहीं हिंसा की कोई घटना नहीं हुई…”

100 वर्षीय व्यक्ति ने पहली बार डाला ‘होम वोट’

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के डल झील स्थित ज़दीबल निर्वाचन क्षेत्र के मीर बेहरीन इलाके में 100 वर्षीय व्यक्ति ने पहली बार ‘होम वोट’ डाला।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर में मतदान किया।

शाम पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के शाम पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत 60.19 रहा। जिसमें…

असम 74.86 प्रतिशत

बिहार 56.01 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ 66.87 प्रतिशत

दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव 65.23 प्रतिशत

गोवा 72.52 प्रतिशत

गुजरात 55.22 प्रतिशत

कर्नाटक 66.05 प्रतिशत

मध्य प्रदेश 62.28 प्रतिशत

महाराष्ट्र 53.40 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश 55.13 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल 73.93 प्रतिशत

तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक लगभग 50.71% मतदान

ECI के अनुसार, #LokSabhaElections2024 के तीसरे चरण में आज दोपहर 3 बजे तक लगभग 50.71% मतदान दर्ज किया गया।

बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46.69 फीसदी मतदान

झंझारपुर – 42.94%
सुपौल – 48.36%
अररिया – 48.98%
मधेपुरा –  46.59%
खगड़िया – 46.65%

यूपी में तीन बजे तक 46.48 फीसदी मतदान

  • आगरा- 43.67%
  • एटा- 48.93%
    आंवला- 46.75%
    फतेहपुर सीकरी- 46.18%
    फीरोजाबाद- 47.80%
    बदायूं- 45.44%
    बरेली- 45.96%
    मैनपुरी- 46.80%
    संभल- 52.24%
    हाथरस- 44.63%

दोपहर 3 बजे तक औसतन 50.71 प्रतिशत मतदान

  • असम- 63.08%
  • बिहार- 46.69%
  • छत्तीसगढ़- 58.19%
  • दादरा और नगर हवेली और दमन दीव- 52.43 %
  • गोवा में 61.39 %
  • गुजरात में 47.03%
  • कर्नाटक में 54.20%
  • मध्य प्रदेश में 54.09%
  • महाराष्ट्र में 42.63%
  • उत्तर प्रदेश में 46.78%
  • पश्चिम बंगाल में 63.11%

बिहार में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस और समस्तीपुर से सांसद व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी नेता प्रिंस राज ने खगड़िया में मतदान किया।

रायपुरः भले ही उम्र के एक पड़ाव पर आकर ये कंधे झुक गए हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझते हैं.

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लाइन में लगकर किया अपनी बारी का इतंजार. बारी आने पर डाला वोट.

बिहार में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

  • खगड़िया विधानसभा- 39.75%
  • अलौली विधानसभा- 37.75%
  • परबत्ता विधानसभा- 36.31%
  • बेलदौर विधानसभा- 36.39%

जानिए यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक कितना मतदान

  • आगरा- 36.89 %
  • एटा- 39.87 %
  • आंवला- 36.95 %
  • फतेहपुर सीकरी- %
  • फिरोजाबाद- 40.06 %
  • बदायूं- 34.97 %
  • बरेली- 34.93 %
  • मैनपुरी- 38.32 %
  • संभल- 42.97 %
  • हाथरस- 37.73 %

दोपहर 1 बजे तक लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 39.92 प्रतिशत वोटिंग

  • असम-  45.88%
  • बिहार- 36.69%
  • छत्तीसगढ़-  46.14%
  • दादर और नगर हवेली, दमन और दीव- 39.94%
  • गोवा-  49.04%
  • गुजरात- 37.83%
  • कर्नाटक- 41.59%
  • मध्यप्रदेश- 44.67%
  • महाराष्ट्र- 31.55%
  • उत्तरप्रदेश-38.12%
  • पश्चिम बंगाल- 49.27%

जिम्मेदारी को निभाया, हाथ नहीं, तो पैर से बटन दबाया

गुजरात के खेड़ा में तीसरे चरण में नडियाद में विकलांग मतदाता अंकित सोनी ने अपने पैर से मतदान किया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के सेमली में एक मतदान केंद्र में एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने किया मतदान.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा मतदान तेजी से चल रहा है. मैं पूरे परिवार के साथ मतदान करने गांव जा रहा हूं। जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। भाजपा के पास इसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

छत्तीसगढ़ स्थित, सरगुजा के अंबिकापुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टी एस सिंहदेव ने अपना वोट डाला।

बिहार में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

  • खगड़िया- 24.49% मतदान
  • अररिया- 25.97% मतदान
  • झंझारपुर- 22.39% मतदान
  • सुपौल- 25.98%  मतदान
  • मधेपुरा- 23.31% मतदान

जानिए यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक कितना मतदान

  • आगरा- 25.87 %
  • एटा- 27.17 %
  • आंवला- 25.98 %
  • फतेहपुर सीकरी- 27.63 %
  • फिरोजाबाद- 24.42 %
  • बदायूं- 26.02 %
  • बरेली- 23.60 %
  • मैनपुरी- 25.13%
  • संभल- 29.55 %
  • हाथरस में 26.05 %

सुबह 11 बजे तक लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 25.41 प्रतिशत वोटिंग

  • असम- 27.34%
  • बिहार- 24.41%
  • छत्तीसगढ़- 29.90%
  • दादर और नगर हवेली, दमन और दीव- 24.69%
  • गोवा- 30.94%
  • गुजरात- 24.35%
  • कर्नाटक- 24.48%
  • मध्यप्रदेश- 30.21%
  • महाराष्ट्र- 18.18%
  • उत्तरप्रदेश- 26.12%
  • पश्चिम बंगाल- 32.82%

उत्ररप्रदेश में बदायूं जिले के उझानी में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, मैं प्रत्येक मतदाता से वोट डालने की अपील करता हूं।’ 2024 का यह चुनाव ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने और पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है। तीसरे चरण का मतदान बीजेपी के पक्ष में होगा…यूपी में हम सभी 80 सीटें जीतेंगे.

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपना वोट डाला. सभी मतदाताओं से की वोट डालने की अपील. बोले इंडिया आगे बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा.

गुजरातः जज्बे को सलाम

बिहार के सुपौल में घूंघट की ओट में वोट की चोट

पणजी: दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो ने अपने परिवार के साथ वोट डाला.

मतदान से खुश नजर लालू यादव, बोले… हमारी तरफ हो रहा मतदान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने डाला वोट. वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी की बहुत बुरी हार होने वाली है क्योंकि किसान, युवा, व्यापारी, हर वर्ग के लोग उनसे परेशान हैं.

गुजरात के अहमदाबाद में दिल्ली के एलजी वीके सक्सैना ने डाला अपना वोट. उन्होंने कहा, मैं दिल्ली से यहां वोट डालने आया हूं। देश के अनेक भाव में एक पर्व जैसा माहौल है. वोटिंग हमारा अधिकार है और जब हम वोट नहीं करते हैं तब उस वक्त ऐसे लोग चुन कर आ जाते हैं जो देश को कमज़ोर भी कर सकते हैं। इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मतदान करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सेक्टर 5 के बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल में 87 वर्ष की महिला राधा महाराणा व्हीलचेयर से वोट डालने पहुंची।

बीजेपी नेता के.एस. ईश्वरप्पा और उनके परिवार ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में अपना वोट डाला।

कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी पत्नी राधाबाई खरगे के साथ कलबुर्गी के कीर्ति प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला। वोट डालने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा। ऐसी रिपोर्ट हमें आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दी है. हैदराबाद में भी अच्छी स्थिति है और बेंगलुरु में भी देखा जा रहा है, फाइनल डाटा मिलेगा तब हम बता पाएंगे। बीजेपी को रोकने के लिए जितना नंबर होगा वो नंबर हम देंगे।

मतदान का उत्साहः मध्यप्रदेश के विदिशा लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं महिला मतदाताओं ने लोक गीत गाए।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान केंद्र में आकर मैंने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ मतदान किया है। विकसित भारत के लिए लोगों में भारी उत्साह है। सुबह से ही लंबी लाइन लगी है। लोग निकलकर आ रहे हैं। ये उत्साह सरकार के पक्ष में है। अबकी बार 400 पार होने वाला है। छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीट भाजपा जीतने वाली है।

महाराष्ट्र: बारामती से NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ मतदान किया।

राहुल गांधी ने मतदाताओं से की ये अपील

केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद जोशी ने कर्नाटक स्थित धारवाड़ के हुबली में मतदान केंद्र संख्या 111 पर अपना वोट डाला।

कर्नाटक के पूर्व सीएम और बेलगावी से भाजपा उम्मीदवार, जगदीश शेट्टार बेलगावी के विश्वेश्वरैया नगर में एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पहुंचे।

अभी तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग

  • पश्चिम बंगाल-14.60
  • मध्य प्रदेश-14.07
  • छत्तीसगढ़-13.24
  • गोवा-11.83
  • उत्तर प्रदेश-11.13
  • दादर और नगर हवेली, दमन और दीव-10.13
  • असम-10.12%
  • बिहार-10.03
  • गुजरात-9.83
  • कर्नाटक-9.45
  • महाराष्ट्र-6.64

यूपी में सुबह नौ बजे तक का मतदान प्रतिशत

  • आगरा-10.62 प्रतिशत
  • आंवला- 11.42 प्रतिशत
  • बदायूं- 10.09 प्रतिशत
  • बरेली– 6.65 प्रतिशत
  • एटा-10.52 प्रतिशत
  • फतेहपुर सीकरी- 14.00 प्रतिशत
  • फीरोजाबाद-13.36 प्रतिशत
  • हाथरस- 10.77 प्रतिशत
  • मैनपुरी–12.18 प्रतिशत
  • संभल- 14.71 प्रतिशत.

कासगंज के राहुल का वोट, हर मतदाता के लिए एक प्रेरणा संदेश

राहुल ने अपना वोट डाला. अपने पिता के साथ आए राहुल से जब उनसे पूछा गया कि उन्हें वोट डालकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने तपाक से बोला अच्छा. राहुल दिव्यांग हैं. लोकतंत्र में भागीदारी के अपने कर्तव्य को बखूबी समझते हैं. वो देश के हर एक मतदाता के लिए एक प्ररेणा हैं कि देश के लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना हमारा अधिकार ही नहीं वरन हमारा कर्तव्य भी है.

कर्नाटक में राज्य मंत्री प्रियांक खरगे ने डाला वोट. उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस सरकार विजयी होने जा रही है. मोदी के कार्यकाल के पिछले 10 साल भारत और कलबुर्गी के लिए विनाशकारी रहे हैं। लोग काफी निराश हैं और इस बार वे प्रगति के लिए वोट करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से की अपील. बोले…

‘आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है. मैं देश भर के सभी मतदाताओं और गुजरात के मतदाताओं से हार्दिक अपील करना चाहता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और एक स्थिर सरकार चुनें जो एक सुरक्षित, समृद्ध देश प्रदान करे। ऐसी सरकार चुनें जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, गरीबी मिटाना चाहती हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो और भारत को हर क्षेत्र में पूरे विश्व में नंबर एक पर ले जाना चाहती हो’.

सीहोरः मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने नर्मदा नदी के तट पर पहुंचकर की पूजा.

वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नारणपुरा स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा.

यूपी के आगरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने डाला वोट

परिवार सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया मतदान.

मतदान के लिए परिवार सहित मतदान स्थल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. लाइन में लगकर किया अपनी बारी का इंतजार.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपनी मां और पत्नी के साथ डाला वोट. बारामती लोकसभा क्षेत्र के मतदान स्थल पर किया मतदान

एनसीपी(शरद पवार गुट) के मुखिया शरद पवार ने डाला अपना वोट

गुजरात के सीएम ने डाला वोट. बोले..लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है। आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। मैंने मतदान कर दिया है। लोकतंत्र में मतदान करना हमारा फर्ज है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत, समृद्ध भारत, समर्थ भारत के निर्माण के लिए मतदान करें।

अभिनेता रितेश देशमुख ने वोट डालने के बाद कहा, सभी लोगों को बाहर निकल कर मतदान करना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें, आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है.

मतदाताओं की लाइन में लगे नजर आए गुजरात के सीएम. वोट डालने के लिए अपनी बारी का किया इंतजार.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज पटेल ने डाला वोट

अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने वोट डालने के बाद कहा, मतदान करना ज़रूरी है और मुझे लगता है प्रत्येक नागरिक को जाकर अपना वोट डालना चाहिए।

परिवार सहित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया मतदान. शिवराज सिंह चौहान बोले… मैंने अपना वोट डाला है। वोट लोकतंत्र की आत्मा है, लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। सभी को मतदान करना चाहिए। आज मैंने भी मताधिकार का प्रयोग किया है.

पत्नी जेनेलिया के साथ लातूर के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे रितेश देशमुख.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लोकसभा चुनाव 2024 तीसरे चरण के मतदान के दौरान जंगीपुर में एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रेसीडेंट की झड़प। धनंजय घोष ने कहा, मैं भाजपा उम्मीदवार हूं और मुझे तृणमूल के बूथ एजेंट द्वारा धमकाया गया है. एक उम्मीदवार के साथ अगर ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आम लोगों के साथ क्या-क्या हो सकता है। हम चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत करेंगे.

पीएम मोदी से मिलकर खुश नजर आईं साईं पटेल. बोलीं जब से मैंने उनकी पेंटिंग बनाई थी तब से मैं उनसे मिलने को लेकर उत्सुक थी. वह बड़े सहज भाव से मिले. उन्होंने मुझे अपना ऑटोग्राफ भी दिया. यह एक अच्छा अनुभव रहा. इस मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती.

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने डाला वोट. कहा मेरी कामना, एक बार फिर बने मोदी की सरकार.

मतदान के बाद पीएम मोदी लोगों से मिले. इस दौरान उन्होंने एक बच्चे को अपनी गोद में लिया और उसे दुलार करते नजर आए. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनसे अपने हाथ पर ऑटोग्राफ लिए.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होने कहा कि हर किसी मतदाता को मतदान कर अपना दायित्व निभाना चाहिए. देश को विश्वगुरु बनाने में अपने सहभागिता सुनिश्चित करें.

कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे और सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणिती शिंदे ने अपना वोट डाला

पीएम मोदी ने तीसरे चरण के मतदान में मतदाताओं से की अपील, ‘अधिक से अधिक संख्या में डालें वोट’.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और बारामती से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने मतदान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला अपना वोट

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने अपना वोट डाला।

गुजरात राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने नवसारी लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला

गुजरात के अहमदाबाद में मतदान स्थल पहुंचे पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया स्वागत

बीजेपी नेता हरनाथ सिंह ने एटा में डाला वोट

वोट डालने के लिए निशान हायर सैकेंड्री स्कूल की ओर निकले पीएम मोदी

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता अमित देशमुख और उनकी पत्नी अदिति देशमुख ने डाला वोट

वोट डालने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने अपना वोट डाला


इस चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की धर्मपत्नी और सपा नेता डिंपल यादव, बीजेपी के दिग्गज नेता मनसुख मंडाविया, विदिशा से शिवराज सिहं चौहान जैसे दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं. वहीं इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया. पुरुषोत्तम रूपाला, प्रह्लाद जोशी और एसपी सिंह बघेल भी शामिल हैं. लोकसभा एटा से बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह भी हैट्रिक लगाने के प्रयास में रहेंगे.

पीएम मोदी भी आज के दिन अहमदाबाद के निशान हायर सैकेंड्री स्कूल में अपना वोट डालेंगे.

इस चरण में गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर, यूपी की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14, छत्तीसगढ़ की सात, मध्यप्रदेश की नौ, बिहार की पांच, असम की चार, पश्चिम बंगाल की चार, गोवा की सभी दो, केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हेवली और दमन दीप की दो लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग और राजौरी पर होने वाला मतदान टाल दिया गया है.

बात अगर यूपी की करें तो यहां एटा, हाथरस, संभल, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फीरोजाबाद, बदायूं, बरेली, आंवला और मैनपुरी में तीसरे चरण में मतदान है. यहां कुल 1.88 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें से एक करोड़ से अधिक पुरुष और 87 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं बिहार में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, खगड़िया और मधेपुरा में तीसरे चरण का मतदान है. इस चरण में बिहार में कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 51 पुरुष और 3 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. बिहार में कुल 9660397 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 5129473 पुरुष, 4730602 महिला और 322 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:   ओडिशा के लोगों में दम भी और जज्बा भी- पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Recent Posts

Advertisement

UP: सपा और कांग्रेस के रूप में रावण का जिन्न आज भी मौजूद- CM योगी

CM Yogi in Jaunpur: सपा व कांग्रेस के रूप में रावण का जिन्न आज भी…

May 19, 2024

इंडी… अराजकता,भ्रष्टाचार और कर्फ्यू लगाने वाला गठबंधन- सीएम योगी

CM Yogi in Phoolpur Pawai: सपा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन अराजकता, भ्रष्टाचार और कर्फ्यू लगाने…

May 19, 2024

पहले रामभक्तों पर गोली चलती थी, आज आवभगत होती है- CM योगी आदित्यनाथ

CM Yogi in Azamgarh: 19 मई को आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा…

May 19, 2024

कांग्रेस और जेएमएम वालों को विकास का क, ख, ग, घ… भी नहीं मालूम- पीएम मोदी

PM Modi in Jamshedpur: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के जमशेदपुर में एक…

May 19, 2024

Bihar: बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत

Road Accident in Kaimur: कैमूर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. भभुआ…

May 19, 2024

UP: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

Road Accident in Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.…

May 19, 2024

This website uses cookies.