Advertisement

Jharkhand Politics : एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन

Hemant Soren took oath as a CM

Hemant Soren took oath as a CM

Share
Advertisement

Hemant Soren took oath as a CM : हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने  आज यानि गुरुवार को सीएम पद की शपथ ग्रहण की. पांच महीने बाद उन्होंने एक बार फिर इस कार्यभार को संभाला.  वह तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं. बुधवार को चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा और अन्य सहयोगी दलों की एक बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था.

Advertisement

राज्यपाल से मिलने पर उन्होंने विधायकों के समर्थन पत्र सौंपते हुए नई सरकार के गठन का दावा पेश किया था. बता दें कि उन्हें राजभवन से सरकार बनाने का न्योता मिला था. अब वह झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं.

आज केवल हेमंत सोरेन ने ही CM पद की शपथ ली है. अन्य मंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह सात जुलाई को ही आयोजित किया जाएगा. बता दें कि चंपई सोरेन ने राज्यपाल को यह इस्तीफा सौंपा था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि कुछ दिन पहले, मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया और मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली। हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद, हमारे गठबंधन ने यह निर्णय लिया. हमने हेमंत सोरेन को हमारा नेता चुना। अब, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें : दो पत्नियों ने मिलकर धूमधाम से करवाई पति की तीसरी शादी, जानिए आखिर क्या है यह दिलचस्प मामला…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें