प्राइवेट स्कूलों पर दिल्ली सरकार का शिकंजा, फीस स्ट्रक्चर वेबसाइट पर अपलोड करने का आदेश

Delhi: दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों पर एक्शन लेते हुए उनसे कई जानकारियां साझा करने के लिए बोली हैं। केजरीवाल सरकार का कहना है कि सभी प्राइवेट स्कूलों को बच्चों से ली गई फीस की सुचना देनी होगी। आपको बता दें ये फैसला लगातार आ रहीं शिकायतों और आरटीआई से मिली जानकारी के बाद लिया है।
इन सूचनाओं को करना होगा साझा
जानकारी के मुताबिक केजरीवाल सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूल प्रमुखों को आदेश दिया है कि सभी मदों में स्कूल द्वारा चार्ज किए जा रहे फीस की पूरी जानकारी मुहैया कराई जाए। साथ ही पूरी जानकारी को अगले 10 दिनों के भीतर स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए। आपको बता दें कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से इस आदेश के अनुपालन की विस्तृत रिपोर्ट अगले 15 दिनों में मांगी गई है। आदेश का पालन न होने की स्थिति में स्कूल पर सख़्त कार्रवाई की बात भी कही गई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-पंजाब में झाडू चलाई, अब MP की बारी आई, ‘मिशन 2023’ में जुटी AAP