Advertisement

पहलवानों के समर्थन में उतरे Neeraj Chopra, बोले – ‘कार्रवाई होनी चाहिए’

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से देश के नामी पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं। जहां एक तरफ पहलवानों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ पहलवानों के धरने को कुछ खास लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। बता दें कि ओलंपिक चैंपियन नीरज चौपड़ा पहलवानों के समर्थन में उतर गए हैं। नीरज चौपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पहलवानों के समर्थन में ट्विट किया है।

Advertisement

नीरज चौपड़ा ने किया ट्विट

जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में टोक्यो ओलंपिकस 2021 के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज चौपड़ा ने जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में पोस्ट किया है। नीरज चौपड़ा ने पोस्ट में लिखा है कि “हमारे एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है। उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक राष्ट्र के रूप में हम प्रत्येक एथलीट की अखंडता और सम्मान की रक्षा करने के लिए जिम्मेदार हैं या नहीं।”

नीरज चौपड़ा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि “जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए। यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए” नीरज चौपड़ा ने पहलवानों के लिए न्याय कि मांग करते हुए लिखा कि “न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें: पीटी उषा के बयान पर पहलवानों का पलटवार, सवेंदनशील नहीं होना काफी दुखद- विनेश फोगाट  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें